योगी ने बच्चों को पुस्तक पढ़ने के लिए किया प्रेरित, कहा- टेक्नोलॉजी के दास न बनें, पुस्तकों की ओर लौटें

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोमती रिवर फ्रंट पार्क में आयोजित गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया। इस महोत्सव का आयोजन नेशनल बुक ट्रस्ट और लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास से किया गया है, जो 9 से 17 नवंबर तक चलेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों से पाठ्यक्रम की किताबों के साथ-साथ रचनात्मक और ज्ञानवर्धक पुस्तकों को पढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा, “पाठ्यक्रम तक ही सीमित न रहें, बल्कि अच्छी किताबें पढ़ें और उनसे ज्ञान प्राप्त करें।” उन्होंने बच्चों से यह भी आग्रह किया कि वे इस पुस्तक महोत्सव से एक पुस्तक खरीदें, ताकि उनमें पुस्तक पढ़ने की आदत विकसित हो सके।

मुख्यमंत्री ने डिजिटल युग के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के युवा अपने 24 घंटों में लगभग 6 घंटे स्मार्टफोन या अन्य डिजिटल उपकरणों पर व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से इस समय का सकारात्मक उपयोग करने की अपील की और कहा, “हमें तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए, न कि उसके गुलाम बनना चाहिए।”

भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की श्रुति परंपरा का महत्व बहुत गहरा है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदास जैसे महान कवियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपनी इस महान परंपरा पर गर्व करना चाहिए और इसे संजोए रखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने नेशनल बुक ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों में ऐसे पुस्तक मेलों के आयोजन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा और लोगों में पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ेगी।

गोमती पुस्तक महोत्सव के इस तृतीय संस्करण में विभिन्न लेखकगण, समाज के सुधिजन और पुस्तक प्रेमी उपस्थित रहे। इस मौके पर नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर मिलन मराठी, डायरेक्टर कर्नल युवराज मलिक, प्रदेश सरकार के सलाहकार अवनीश अवस्थी और मंडलायुक्त रौशन जैकब सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मेले में बुक स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और आयोजकों को इस अभिनव प्रयास के लिए शुभकामनाएं दीं।

Also Read: UP: शासन ने तलब की राज्य के सबसे भ्रष्ट अफसरों की लिस्ट, सभी जिलों के जोनल आयुक्तों को निर्देश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )