श्री राम के राज्याभिषेक के लिए अयोध्या का हो रहा 16 श्रृंगार, देखें Pictures

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और मंदिर करीब सवा तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इस बीच अयोध्या में दीपावली (Diwali Deepawali in Ayodhya) खास तरीके से मनाने की तैयारी चल रही है.


<p><br />
इस बारी दीवाली पर रामलला की अयोध्या नगरी के सरयू तट स्वागत द्वारों व नगर की दीवारों पर भगवान राम  की पेंटिंग बनाई जा रही है। इस चित्र के जरिए राम कथा बताई जा रही है। जो आकर्षण का केंद्र बन रहा है।<br />
 </p>

इस बार अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर पर भी दीपक जगमगाएंगे और पूरे अयोध्या में करीब 5.51 लाख दीये जलाए जाएंगे. भगवान राम के दीदार में अयोध्या का सोलह श्रंगार किया जा रहा है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सराकर की तैयारी है कि इस बार की दीवाली त्रेता युग जैसी भव्य हो.


<p><br />
पूरे शहर में इस बार 12 डिजिटल स्वागत द्वार बनाए गए हैं। इतना ही नहीं सूचना विभाग दीपोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए 300 कट आउट, होर्डिंग भी लगवा दिए हैं। दीवाली के दिन अयोध्या में  होने वाले कार्यक्रम को न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव किया जाएगा</p>

अयोध्या में योगी सरकार द्वारा 2017 में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत के बाद अब तक दीपों की संख्या में लगभग 4 गुना की वृद्धि हुई है इसलिए अयोध्या की अबकी दिवाली कुछ खास है, अपने राम के दीदार में अयोध्या का 16 श्रृंगार हो रहा है.


<p>बता दें कि अयोध्या के इस दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते रेखा चित्र दिखाई देंगे। वहीं मुख्यमंत्री ऑफिस से ट्वीट कर कहा गया कि अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित 'लेजर शो' के जरिए से भगवान राम के अयोध्या आगमन का चित्रण किया जाएगा।</p>

इस सुनहरे अवसर पर अयोध्या के 24 घाट दीये की रोशनी से जगमगायेंगे. खास बात यह है कि दिवाली में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इसके अनुपालन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है.


अबकी दीपोत्सव पर राम की नगरी अयोध्या 5 लाख 51 हजार दीपों से जगमगाएगी और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या अपना नाम दर्ज कराएगा. 492 साल बाद यह मौका आया है जब अयोध्या भगवान श्रीराम के भव्य स्वागत की गवाह बनेगी.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में अयोध्या में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत की. इस दौरान 1 लाख 65 हजार दीप जले. वहीं 2018 में 3 लाख 150 दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बना. इसके बाद 2019 में 5 लाख 51 हजार दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बना.


रामनगरी अयोध्या में 24 घाटों पर 6 लाख दीये प्रज्जवलित किए जायेंगे. जिसमें 29 हजार लीटर तेल से अयोध्या दीयों की रोशनी से जगमग होगी. इसमें 6 लाख दीये में 7.5 लाख रूई का इस्तेमाल भी होगा.


राम मंदिर बनने के निर्णय के बाद से दीपोत्सव के लिए रामनगरी के साधु-संत और सभी भक्त उत्साहित हैं. अयोध्या में त्रेतायुग जैसी दिवाली मनाने की परंपरा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में शुरू की थी, तब से हर साल यहां दीप प्रज्जवलन का नया रिकॉर्ड बन रहा है.


भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दरबार में राज्याभिषेक के लिये दीपोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है.


Also Read: रामलला के दीदार में अयोध्या का हो रहा 16 श्रृंगार, 492 साल बाद राम मंदिर परिसर में मनाई जाएगी त्रेता युग जैसी दीपावली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )