उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में नौतपा (Nautapa) का असर दिखने लगा है। एसीजेएम 2 के कोर्ट में तैनात 33 वर्षीय सिपाही गिरिजेश वर्मा मंगलवार की दोपहर तीन बजे ड्यूटी के दौरान अधिक गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गए। इलाज के दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यहां सिटी स्कैन में पता चला कि ब्रेन स्ट्रोक (लकवा) है। हालत गंभीर बनी हुई है।
2 जून को खत्म होगा नौतपा
सिपाही बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के खड़हाकुंवर गांव के रहने वाले हैं। नौतपा की तपन और गरम हवा से लकवा, उल्टी-दस्त व बुखार का प्रकोप तेज हो गया है। बीआरडी मेडिकल कालेज के न्यूरो ओपीडी में रोज 25-30 लकवा के रोगी पहुंच रहे हैं।
Also Read: देवरिया में अमित शाह ने बताया PM मोदी और राहुल गांधी का फ्यूचर, चुनाव परिणाम पर कर गए बड़ा दावा
नौतपा 25 मई से शुरू हुआ, जो दो जून को खत्म होगा। इसके शुरू होने के बाद से गर्मी तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो रही है जो तमाम तरह की समस्याएं उत्पन्न कर रही है। पानी की कमी से खून गाढ़ा हो रहा है।
दिमाग के जिस हिस्से में खून नहीं पहुंच पा रहा है, उससे संबंधित अंग लगवाग्रस्त हो जा रहे हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में प्रतिदिन उल्टी-दस्त और फीवर के 50 से 60 मरीज एडमिट हो रहे हैं। वहीं, 25 से 30 जिला अस्पताल में और इतनी ही संख्या में मेडिकल कॉलेज में मरीज भर्ती हो रहे हैं। हालांकि, राहत ये है कि मरीज एक से दो दिन में फिट होकर अपने घर जा रहे हैं।
Also Read: सपा नेता आज़म खान दोषी करार, डूंगरपुर बस्ती खाली कराने मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला
ऐसे करें अपना बचाव
-तेज धूप में घर से बाहर न निकलें।
-जरूरी होने पर सिर, हाथ-पैर अच्छी तरह ढंक कर ही बाहर निकलें।
-छाता लेकर घर से निकलें, चश्मा लगा लें।
-समय-समय पा पानी पीते रहें।
-शरीर में पानी की कमी न होने दें।
-सुबह टहलें व योग-व्यायाम करें।
-ब्लड प्रेशर की नियमित जांच कराएं।
-ब्लड प्रेशर व शुगर की समस्या हैं तो दवा खाते रहें।
-किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत जिला अस्पताल या मेडिकल कालेज पहुंचें।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार राय का कहना है कि ब्रेन स्ट्रोक व उल्टी-दस्त, तेज बुखार के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। उनके समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है। गर्मी से बचकर रहने की जरूरत है। पानी खूब पीएं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)