सुशांत केस: ED ने फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजान से जुड़े 4 स्थानों पर मारा छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच के सिलसिले में बुधवार को फिल्म निर्माता दिनेश विजान (film director Dinesh Vijan) से जुड़े चार स्थानों पर छापेमारी की। ईडी के एक सूत्र ने कहा कि फिलहाल एजेंसी विजान से जुड़े चार स्थानों पर खोज कर रही है।


सुशांत ने दिनेश विजान के साथ फिल्म ‘राब्ता’ में काम किया था। इस फिल्म से ही दिनेश विजान ने बतौर डायरेक्टर बॉलीबुड में खुद को डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत के साथ अभिनेत्री कृति सेनन भी थीं। विजान 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म के सह-निर्माता भी थे।


Also Read: Bigg Boss 14 में राधे मां की एंट्री पर बवाल, अखाड़ा परिषद बोला- इन्हें साधु-संतों की कैटेगरी में न देखा जाए


बता दें कि ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस की ओर से दर्ज की गई एक एफआईआर के आधार पर 31 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।


एफआईआर में सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये की राशि ऐसे अन्य बैंक खातों में स्थानांतरित की गई थी, जिनके साथ सुशांत का कोई संबंध नहीं था।


Also Read: रिचा चड्ढा से सशर्त माफी मांगने को तैयार पायल घोष, HC ने कहा- दो दिनों में दाखिल करें सहमति पत्र


ईडी ने सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत सहित कई लोगों से पूछताछ की है। सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )