टेक्नोलॉजी: कुछ ही दिन पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इन दिनों एक नया डिजिटल पेमेंट मोड eRUPI लॉन्च कर दिया है, जिसके द्वारा आप कोई भी UPI ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं. यह UPI ट्रांजैक्शन का ही नया रूप है. पर यह गिफ्ट वॉचर्स की तरह की काम करता है. हम आपको eRUPI की कुछ ऐसी ख़ास बातें बताने जा रहे हैं, जो हर एक व्यक्ति के लिए जानना बेहद जरूरी है.
बिना स्मार्ट फ़ोन के होगा काम
जानकारी के मुताबिक, #eRUPI एक प्रीपेड इलेक्ट्रॉनिक वाउचर है, जो यूजर को SMS या क्यूआर कोड (QR Code) के रूप में प्राप्त होगा और इसे क्रेडिट या डेबिट कार्ड के बिना मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये रिडीम कराया जा सकता है. इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है. इसके जरिये कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट किया जा सकेगा. यदि सरकार अपने कर्मचारी का किसी निर्दिष्ट अस्पताल में विशेष उपचार का खर्च वहन करना चाहती है, तो वह एक भागीदार बैंक के माध्यम से निर्धारित राशि के लिए ई-रुपी का वाउचर जारी कर सकेगी. कर्मचारी को उसके फीचर फोन/स्मार्ट फोन पर एक SMS या एक QR कोड मिलेगा. वह निर्दिष्ट अस्पताल में जा कर उसकी सेवाओं का लाभ उठायेगा और अपने फोन पर प्राप्त ई-रुपी वाउचर से भुगतान कर सकेगा
ई-रुपी के लिए लाभार्थी के पास बैंक खाता होना आवश्यक नहीं है, जो अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों की तुलना में इसकी एक प्रमुख विशिष्टता है.यह एक आसान, संपर्क रहित भुगतान पाने की दो-चरणीय प्रक्रिया सुनिश्चित करता है जिसमें व्यक्तिगत विवरण साझा करने की भी आवश्यकता नहीं होती है.
एक अन्य लाभ यह भी है कि ई-रुपी बुनियादी फोन पर भी संचालित होता है, इसलिए इसका उपयोग उन लोगों द्वारा भी किया जा सकता है, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है या उन जगहों पर जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है.
जल्द eRupi में मिलेंगी ये सर्विस-
eRUPI कार्ड से जल्द ज्यादा जल्द योजनाओं को जोड़ा जा सकेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी और कॉरपोरेट योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी.
क्यों e-RUPI की पड़ी जरूरत-
नये पेमेंट सिस्टम से गरीब और जरूरतमंद तक लोगों तक मदद पहुंचाने में मदद मिलेगी. सरकार सीधे मॉनिटरी सपोर्ट का विस्तार करने में मदद मिलेगी.
कैसे जारी होगा e-RUPI-
सरकार e-RUPI वाउचर को वेलफेयर सर्विस स्कीम के लिए जारी किये जाएंगे. योजना के तहत चाइल्ड वेलफेयर स्कीम, टीवी उन्मूलन प्रोग्राम, ड्रग्स और डाइग्नोसिक स्कीम जैसे आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का लुत्फ उठाया जा सकेगा.
कोई भी जारी कर सकेगा e-RUPI वाउचर
e-RUPI वाउचर को कोई भी संस्था जारी कर सकता है. कोई प्राइवेट कंपनी अपने कर्मचारियों के लिए e-RUPI वाउचर जैसे हेल्थकेयर, एजूकेशन के लिए जारी किया जा सकता है.
कौन सी बैंक जारी करेंगी e-RUPI-
e-RUPI को 11 बैंकों की ओर से जारी किया जाएगा. e-RUPI वाउचर को कुछ बैंक जारी कर सकेंगी. लेकिन उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगी. दिग्गज बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और अन्य बैंक e-RUPI वाउचर को जारी कर सकेंगी साथ ही उन्हें इन बैंकों को रिडीम कर पाएंगे.
SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा पूरी तरह से e-RUPI कार्ड को सपोर्ट कर पाएगा. साथ ही आपको बता दें कि केनरा बैं, इंडसइंड बैंक, इंडियन बैंक, कोटक बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से e-वाउचर को नहीं जारी किया जा सकेगा.
Also Read: अभी खरीदा स्मार्टफोन और लेते ही करने लगा हैंग?, तो करें ये काम, नहीं होगी दिक्कत
Also Read: WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय यूज़र्स को किया बैन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती ?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )