सरकारी विधि एवं मानविकी विश्वविद्यालय श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर डीडीयू को मिला 20वां स्थान

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग्स 2025-26 में सरकारी विधि एवं मानविकी विश्वविद्यालय श्रेणी में 20वां स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

Also Read : ‘संसद के बनाए कानून पर रोक नहीं लगा सकते…’,वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का हलफनामा

यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में संभव हो पाई है। इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में देशभर के कुल 22 प्रमुख संस्थानों को शामिल किया गया है, जिनमें कई शीर्ष राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (NLUs) भी सम्मिलित हैं। गर्व की बात यह है कि उत्तर प्रदेश से केवल दो राज्य विश्वविद्यालयों ने इस सूची में स्थान पाया है — डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (RMLNLU) और डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU)।

डीडीयूजीयू का इस सूची में स्थान प्राप्त करना यह सिद्ध करता है कि विश्वविद्यालय विधि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर अग्रसर है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को प्रदेश और देश, दोनों स्तरों पर सुदृढ़ करती है।

Also Read : संतकबीरनगर: नपं धर्मसिंहवा में मैन पावर टेंडर में अनियमितता, चहेते फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए 200 फर्मों कर दिया अयोग्य 

एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग पद्धति

इस रैंकिंग में विभिन्न मापदंडों के आधार पर विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया जाता है, जिनमें शामिल हैं:
• शिक्षकों की योग्यता
• संकाय कल्याण एवं विकास
• अनुसंधान एवं नवाचार
• पाठ्यक्रम और शिक्षण पद्धति
• उद्योग से संपर्क
• प्लेसमेंट
• आधारभूत संरचना और सुविधाएं
• अंतरराष्ट्रीयता
• नेतृत्व और प्रशासनिक गुणवत्ता
• पाठ्यक्रमों की विविधता

डीडीयूजीयू ने विशेष रूप से शिक्षकों की योग्यता, संकाय कल्याण एवं विकास, और आधारभूत संरचना जैसे मापदंडों में शानदार प्रदर्शन किया है।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा:
“यह उपलब्धि हमारे संकाय, छात्रों और कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रतिफल है। यह विधि अध्ययन के क्षेत्र में हमारी व्यावसायिकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में हम अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों को और अधिक सुदृढ़ करने और विधिक क्षेत्र में सार्थक योगदान देने की दिशा में कार्यरत हैं, जो राष्ट्र के विकास का एक सशक्त स्तंभ है।”

Also Read : ‘सिंधु का पानी बहेगा या फिर उनका खून…’, जल संधि पर बिलावल भुट्टो की भारत को गीदड़ भभकी

डीडीयूजीयू गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, नैतिक मूल्यों से युक्त पेशेवरों को तैयार करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के अपने मिशन पर दृढ़ बना हुआ है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं