बिजनेसमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की। यह दूसरा मौका है जब हिंडनबर्ग मामले में प्रतिक्रिया के बाद शरद पवार और गौतम अडाणी के बीच मुलाकात हुई है।
तकनीकी मुद्दे पर हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद पवार ने कहा कि सिंगापुर से एक प्रतिनिधिमंडल मेरे पास आया और किसी तकनीकी मुद्दे पर उद्योगपति गौतम अडाणी से मिलना चाहता था। यहां उन्होंने सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह एक तकनीकी मुद्दा है, जिसके बारे में ज्यादा समझ नहीं है।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले 20 अप्रैल 2023 को गौतम अडाणी और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई थी। दरअसल, अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए विपक्ष केंद्र सरकार से ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की लगातार मांग कर रहा है। इस पर शरद पवार ने कहा था कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी जैसे उद्योगपतियों पर अटैक करना सही नहीं है।
जेपीसी की मांग को बताया था गलत
पवार और अडाणी के बीच पिछली मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली थी। इस मीटिंग को काफी गोपनीय रखा गया था। मीटिंग में दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी उसके बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। जेपीसी को लेकर शरद पवार ने कहा था कि पहले भी कई जेपीसी बनी हैं। मैं इनमें हेड भी रहा हूं, लेकिन इसमें बहुमत की ही बात मानी जाती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट की नियुक्त कमेटी ज्यादा प्रभावी होगी। इसका रिजल्ट भी निकलेगा। हिंडनबर्ग वैसे भी विदेशी है। हम इसकी रिपोर्ट को इतना महत्व क्यों दें।
Also Read: Modi Cabinet Decision: विश्व की सबसे बड़ी ‘अन्न भंडारण योजना’ को मंजूरी, किसानों को होंगे ये लाभ
बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड और स्टॉक मैनिपुलेशन जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इसके बाद अडाणी ग्रुप के ज्यादातर स्टॉक 60 प्रतिशत से ज्यादा गिर गए थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )