पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को शनिवार को यानी आज 10:45 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया है। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया था। बेटे उमर ने जनाजे पर पर इत्र छिड़का। मुख्तार की मूंछों पर आखिरी बार ताव दिया। जनाजा निकलने के बाद प्रिंस टाकीज मैदान पर नमाज-ए-जनाजा की रस्म अदा की गई।
कार्डियक अरेस्ट से हुई थी मौत
यहीं लोगों से अपील की गई कि अब आगे ना जाएं, परिवार के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दें। बता दें कि मुख्तार उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में कैद था। 2 दिन पहले मुख्तार अंसारी को बहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। इस दौरान डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
Also Read: Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की होगी न्यायिक जांच, एक माह में रिपोर्ट देने का आदेश
मुख्तार कई बार कह चुका था कि जेल में उसे मारने की साजिश की जा रही है। उसे जहर दिया जा रहा है। ढाई घंटे चले पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई। पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मऊ और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, बांदा जनपद में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
डीडीपी मुख्यालय ने भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के बेटे उमर ने खुद माइक ले लिया है। वह लोगों से पीछे हटने की अपील कर रहे हैं, साथ ही यह सूचना दे रहे हैं कि कब्रिस्तान के अंदर सिर्फ परिवार को जाने की अनुमति है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )