ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Complex) में एएसआई की टीम (ASI) ने सोमवार से सर्वे (Survey) का काम शुरू कर दिया है। शासन ने शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। हिंदू पक्ष ने जहां सर्वे में सहयोग की बात कही है वहीं, अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वे की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी है।
पूरे ज्ञानवापी परिसर की पैमाइश
सूत्रों के मुताबिक, 43 सदस्यीय एएसआई टीम ने शुरुआती दो घंटे में पूरे ज्ञानवापी परिसर की पैमाइश की। वजूस्थल को छोड़कर परिसर के हर पत्थर और ईंट की ऊंचाई नापी गई। दीवारों की फोटो-वीडियोग्राफी कराई गई। जरूरत पड़ने पर खुदाई करने की भी तैयारी है।
#WATCH | "This is a very glorious moment for us for the Hindu community & crores of Hindus…survey is the only possible solution to this Gyanvapi issue": Sohan Lal Arya, petitioner in the Gyanvapi mosque case https://t.co/QgylqUpCC0 pic.twitter.com/BlgWbSsVZO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
डीसीपी रामसेवक गौत ने बताया कि मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर किसी भी प्रकार के दो पहिए और चार पहिए वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई है। पार्किंग की व्यवस्था की गई है और साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो। सभी श्रद्धालु अच्छी तरह से पूजन-दर्शन कर रहे हैं। सभी मंदिरों में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जरूरत पड़ने पर हो सकती है खुदाई
ज्ञानवापी परिसर का निरीक्षण कार्य दूसरे घंटे भी जारी है। 43 सदस्यीय एएसआई की टीम चार भाग में बंटकर परिसर की जांच कर रही है। इसमें मस्जिद की उम्र का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर खुदाई करने की भी तैयारी है।
Also Read: Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी में जारी सर्वे के बीच हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल, की गई ये अपील
झाड़ू और फावड़े से लेकर अत्याधुनिक मशीनें
सर्वे के काम लिए झाड़ू और फावड़े से लेकर अत्याधुनिक मशीनें तक अंदर ले जाई गई हैं। काशी विश्वनाथ धाम का गेट नंबर चार पहले की ही भांति बंद है। श्रद्धालु उसके बगल से पूर्व की तरह दर्शन पूजन के लिए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन भी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में हैं।
पांच से छह दिन में पूरा हो सकता है परिसर का सर्वे
इसके बाद सर्वे में सामने आने वाले हर छोटी से छोटी वस्तु को बतौर प्रमाण जुटाएंगे। एएसआई की टीम पांच से छह दिन में पूरे परिसर का सर्वे पूरा कर सकती है। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे से दुनिया के सामने सच सामने आएगा। बड़े विवाद के हल की उम्मीद भी बंधी है।