जुमे की नमाज से पहले UP में अलर्ट, RAF और PAC की कंपनियां तैनात, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी

10 जून को जुमे की नमाज के दिन यूपी में हुए बवाल के बाद अब पुलिस इस बार के शुक्रवार को लेकर काफी अलर्ट है. जिसके चलते आज प्रदेश भर में पुलिस के जवान जगह जगह गश्त कर रहे हैं. इतना ही नहीं लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, प्रयागराज समेत अन्य संवेदनशील जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. संवेदनशील जिलों में ड्रोन से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. जगह जगह पर भारी मात्रा तादाद में पुलिस बल तैनात है. ताकि, लोगों को संदेश दिया जा सके.

एडीजी ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, एडीजी प्रशांत कुमार की मानें तो जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए संवेदनशील जिलों के लिए 130 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी आरएएफ/सीएपीएफ दी गई है. सभी पुलिस अफसरों को सतर्क रहकर फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. सोशल मीडिया की निगरानी और भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश गए हैं.

संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी के साथ ही धर्मगुरुओं से संवाद कर जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को कहा गया है. योगी सरकार के निर्देश पर लखनऊ, कानपुर और उन्नाव में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Also Read : ‘सुनो साथियों, जुमे के दिन जो भी अड़चन बनेगा, उस पर वार करना होगा’, प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर से मिला पर्चा

दो बार हो चुका है बवाल

गौरतलब है कि 3 जून को कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था. इसके बाद 10 जून को यूपी के 9 जिलों में भी प्रदर्शन और हिंसक झड़प देखने को मिली थी. जिसके बाद अब 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.

Also Read: नमाज़ के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, अब तक 357 पत्थरबाज गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )