Home Uncategorized 10 नये प्रीमियम स्टाइल के साथ होंडा ने लांच किया Activa 5G...

10 नये प्रीमियम स्टाइल के साथ होंडा ने लांच किया Activa 5G का लिमिटेड एडिशन, इतनी कीमत में जबरदस्त फीचर

बिज़नेस: हौंडा कंपनी की सबसे बड़ी रेंज एक्टिवा हमारे देश में सबसे विशवसनीय और लोकप्रिय स्कूटर है. टू-व्हीलर की दिग्गज कंपनी Honda ने Activa 5G Limited Edition को भारत में लांच कर दिया गया है. होंडा ने 10 नए प्रीमियम स्टाइल के साथ इसे भारतीय बाजार में उतारा है. Activa का ये स्कूटर दो नए ड्यूल-कलर ऑप्शन में आया है, जिसमें पर्ल इग्नेयस ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मेटेलिक और पर्ल सेलीन सिल्वर के साथ पर्ल प्रेशियस वाइट और शामिल हैं. एक्टिवा के कलर ऑप्शन ऐक्टिवा लिमिटेड एडिशन के दोनों वेरियंट (STD और DLX) में उपलब्ध होगा.


Honda Activa 5G की कीमत


STD मॉडल का एक्स-शो रूम प्राइस क्रमश: 55,032 रुपये है जबकि एक्टिवा के DLX मॉडल की कीमत 56,897 रूपये निर्धारित की गई है.



Image result for activa 5 g

लिमिटेड एडिशन में स्टाइलिश ग्राफिक्स, ब्लैक रिम, एग्जॉस्ट पर क्रोम मेटल कवर और ब्लैक कलर में इंजन दिए गए हैं जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक बनाती है. इन फीचर्स के अलावा ऐक्टिवा में कोई और मेजर बदलाव नहीं किया गया है. इस स्कूटर में 110cc वाला सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है.


Also Read:  Redmi Note 6 Pro की कीमत में भारी गिरावट, कीमत घटकर हुई इतनी


गौरतलब है कि हाल ही में Honda Activa 6G का परीक्षण किया गया था, निर्धारित सभी पैरामीटर पर खड़े उतरने के बाद इसकी लॉन्चिंग की जाएगी. Activa 6G की आने वाली स्कूटर में नया सस्पेंशन सेटअप और ट्विक्ड बॉडी पैनल्स दी जा सकती है.


Also Read: लाखों कारोबारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मुफ्त में फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange