आज कल के समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के काफी शौकीन हैं। लोग भीड़ भाड़ में ना जाकर ऑनलाइन ई कॉमर्स की वेबसाइट्स से शॉपिंग करना पसंद करते हैं। दरअसल, ऑनलाइन शॉपिंग के इस जमाने में फेक साइट्स का चलन काफी बढ़ गया है, ऐसे में शॉपिंग करते समय आपको ध्यान रखने की बेहद जरूरत है कि आखिर जिस वेबसाइट से आप समान खरीद रहे हैं, वो सही है या फेक। इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जोकि आपको ऑनलाइन शॉपिंग में सेफ रहने में मदद करता है।
URL में https और Lock का निशान जरूर देखें
किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले उसके यूआरल में https और Lock का निशान जरूर देखना चाहिए। आपने जो वेबसाइट ओपन की है, अगर उसमें https:// न दिखे तो समझिये कि आप किसी फर्जी साइट पर हैं और तुरंत उस वेबसाइट को बंद कर दीजिए
कैश ऑन डिलीवरी का नहीं होता ऑप्शन
आमतौर पर हर किसी साइट पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन रहता है। लेकिन नकली वेबसाइट पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन होता ही नहीं है। अगर आपको ऐसा किसी वेबसाइट में देखने को मिले तो समझिए कि आप किसी फर्जी वेबसाइट पर हो।
वेबसाइट के बारे में गूगल में करें सर्च
अगर आपको किसी वेबसाइट के फर्जी होने या फिर मन में किसी चीज को लेकर संदेह हो तो आपको उस वेबसाइट के बारे में गूगल में सर्च करना चाहिए। अगर गूगल में सर्च के दौरान वेबासाइट के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी न मिले तो हो सकता है कि वेबसाइट फर्जी हो।
वेबसाइट के संपर्क पेज की अच्छी तरह से करें जांच
कंपनी से संपर्क करने के ऑप्शन्स की समीक्षा करें। अगर आपको एक से अधिक विकल्प (फोन, ईमेल, लाइव चैट या फिजिकल ए़ड्रेस) दिखाई नहीं देते हैं तो सावधानी से आगे बढ़ें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )