26/11 के बाद सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी वायुसेना, लेकिन UPA सरकार ने रोक दिया था: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को विभिन्न रेल-सड़क विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कि मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद वायुसेना सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी. लेकिन मौजूदा यूपीए सरकार ने रोक दिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में आतंकी हमले पर सख्त एक्शन नहीं लिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने सेना को आतंकियों से बदला लेने की खुली छूट दी है.


पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हर भारतीय को विंग कमांडर पर गर्व है, जो तमिलनाडु से हैं.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें इस पर गर्व है कि देश की पहली महिला रक्षा मंत्री भी तमिलनाडु से हैं. इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि 26 नवंबर, 2008 को जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, तब हर किसी को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्‍मीद थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.


पीएम ने कहा कि अब हालात बदल गए हैं. उन्‍होंने कहा, ‘उरी के बाद हमने देखा कि हमारे जवान क्या कर सकते हैं? पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी हमने देखा कि जवानों की ताकत क्या है?’ उन्‍होंने भारत की कर्रवाई पर सवाल उठाने वालों को भी आड़े हाथों लिया कि आज जबकि पूरा देश सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है, वे उन पर संदेह कर रहे हैं.


पीएम ने विपक्ष पर बोलते हुए कहा कि ‘आज दुनिया आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन कर रही है, लेकिन कुछ पार्टियां आतंक के खिलाफ हमारी जंग पर संदेह कर रही हैं. ये वही लोग हैं, जिनके बयानों से पाकिस्‍तान को मदद मिल रही है, जबकि भारत का नुकसान हो रहा है. ये वही लोग हैं, जिनके बयानों का जिक्र पाकिस्‍तान की संसद और रेडियो पाकिस्‍तान में किया जाता है.’


Also Read: मोदी को फिर से PM बनाने के लिए 15000 किमी की बाइक यात्रा पर निकलीं चेन्नई की यह महिला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )