आगरा: मंदिर में नमाज पढ़ने के विरोध में मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ, अजय तोमर गिरफ्तार

मथुरा के नंद बाबा मंदिर में दिल्ली के फैसल खान और मोहम्मद चांद द्वारा नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मंदिर में नमाज पढ़ने के विरोध में अब ईदगाह, मस्जिद और मजार पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने का वीडियो वायरल हो रहा है। आगरा (Agra) में एक मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।


मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले अजय तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजय तोमर के एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं, जिसमें वो मजार में हनुमान चालीसा का पाठ करता हुआ नजर आ रहा है।


Also Read: मथुरा: मंदिर में नमाज पढ़ने वाला फैसल खान निकला कोरोना पॉजिटिव, कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा


वहीं, 2 मजारों को भगवा रंग में रंगने की कोशिश के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में भी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले बीजेपी नेता ने बागपत के एक मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इतना ही नहीं इस वीडियो को लाइव सोशल मीडिया पर भी दिखाया गया।


मंदिर में नमाज पढ़ने के विरोध में बीजेपी नेता मनुपाल बंसल ने विनयपुर गांव की एक मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ी। इस मामले में पुलिस ने कहा कि मनुपाल बंसल ने हनुमान चालीसा पढ़ने से पहले मस्जिद के मौलाना से अनुमति ली थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )