कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ के अनुभव के बाद राजनीतिक फिल्मों से दूरी बनाने का लिया फैसला

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के जरिए एक बार फिर फिल्म प्रोडक्शन और डायरेक्शन में हाथ आजमाया है। इससे पहले वह मणिकर्णिका का निर्माण कर चुकी हैं। हालांकि, इमरजेंसी के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह फिल्म बनाने के अनुभव ने कंगना को यह अहसास दिलाया कि राजनीतिक विषयों पर फिल्में बनाना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस लिए उन्होंने भविष्य में राजनीतिक फिल्में न बनाने का फैसला किया है।

17 जनवरी को रिलीज़ होगी फिल्म

इमरजेंसी का प्लान 2024 के सितंबर में रिलीज़ करने का था। चूंकि यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित है, इसलिए इसके फिल्म कंटेंट को लेकर कई आपत्तियां उठाई गईं। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी विवाद खत्म नहीं हुआ।

Also Read – ऊनी कपड़ों की देखभाल: ठंड में कपड़ों से रोए और फाइबर हटाने के आसान तरीके

आखिरकार, तमाम कानूनी और सामाजिक अड़चनों के बाद फिल्म को 17 जनवरी को रिलीज़ करने की मंजूरी मिल गई। यह पूरी प्रक्रिया कंगना के लिए न केवल एक सीख का अनुभव रहा, बल्कि उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स को लेकर दृष्टिकोण भी बदल गया।

कंगना रनौत ने मीडिया से की बातचीत

कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत के दौरान, खुलासा किया कि वह अब दोबारा कोई राजनीतिक फिल्म बनाने का विचार नहीं रखतीं। उन्होंने कहा, “मुझे मेरा सबक मिल गया है। मैं अब कभी राजनीतिक फिल्म नहीं बनाऊंगी। यह बेहद मुश्किल काम है और अब मुझे समझ आया कि बहुत से लोग वास्तविक जीवन के किरदारों पर फिल्में बनाने से बचते हैं।

Also Read – Supreme Court: संभल शाही जामा मस्जिद विवाद में यूपी सरकार को नोटिस, कुएं की पूजा पर रोक

कंगना ने अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की तारीफ करते हुए कहा, “मनमोहन सिंह के किरदार में उन्होंने बेहतरीन काम किया। यह उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है।” हालांकि, कंगना ने साफ कहा कि वह इस तरह की फिल्में दोबारा बनाने के लिए प्रेरित नहीं हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )