रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ (Pran Pratishtha Anniversary) पर भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का शुभारंभ आज से हो रहा है। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) कुछ देर में अयोध्या पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री का अयोध्या में पांच घंटे रुकने का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे और महाआरती उतारेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का अयोध्या में पांच घंटे रुकने का कार्यक्रम है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या का वातावरण उत्सवी हो चुका है। राम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं।