राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक कृष ने कंगना रनौत की महात्वाकांक्षी फिल्म मणिकर्णिका में आगे काम करने से इनकार कर दिया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक कृष ने ये फिल्म कंगना के व्यवहार और गाली गलौज के चलते छोड़ी है। हिंदी सिनेमा में कंगना रनौत और कलह का नाम अक्सर एक साथ आता है। पहले ऋतिक रोशन के साथ चली लंबी कानूनी लड़ाई और अब फिल्म मणिकर्णिका। गौरतलब है कि कंगना रनौत का नाम लगातार ऋतिक की अगली फिल्म सुपर 30 के लिए वितरकों में गलत संदेश भेजने को लेकर भी जोड़ा जा रहा है।
हिंदी सिनेमा में ये आम चर्चा है कि आनंद कुमार के ऊपर सुपर 30 के नाम पर देश भर से आने वाले परीक्षार्थियों से धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करने की पूरी प्लानिंग कंगना और उनकी टीम के ही दिमाग की उपज है। कंगना की अगली फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पिछले कई दिनों से फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान इसके निर्देशक कृष और कंगना के बीच कलह की खबरें आती रही हैं। कंगना को फिल्म के कई सीन्स ठीक नहीं लग रहे और वह इन सीन्स की शूटिंग फिर से करवाना चाहती हैं। फिल्मी भाषा में इसे पैचवर्क कहते हैं लेकिन कृष शूट हो चुके सीन्स में कुछ भी अलग से जोड़ने या घटाने के पूरी तरह खिलाफ हैं।
Also Read : PANGA: कंगना रनौत ने लिया पंजाबी स्टार सिंगर जस्सी गिल से पंगा
फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन दोनों में सुलह कराने की तमाम कोशिशें करके हार गए तो उन्होंने कृष को अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया। कंगना के करीबी सूत्रों के मुताबिक वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के लगातार संपर्क में हैं और प्रसून जोशी ने भी कंगना को इस फिल्म को लेकर कई सुझाव दिए हैं। कृष मणिकर्णिका का पोस्ट प्रोडक्शन छोड़कर वापस हैदराबाद जा चुके हैं और वहां उन्होंने मशहूर निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और राजनेता एन टी रामाराव की बायोपिक पर काम करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि कंगना का अपनी हर फिल्म में अभिनय के अलावा बाकी विभागों में जबरदस्त दखल रहता है। कंगना ने फिल्म क्वीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक विकास बहल को नाकों चने चबवा दिए थे और फिल्म के इतने डॉयलॉग्स बदल दिए कि उनका नाम बतौर संवाद लेखक देना पड़ा था। इसी तरह सिमरन की स्क्रिप्ट में भी कंगना ने काफी फेरबदल करवाए और अपना नाम फिल्म के लेखक के रूप में डलवाया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )