कानपुर: थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, आशिक मिजाज इंस्पेक्टर ने बाल पकड़ घसीटा तो दूसरी पत्नी ने सिपाही का डंडा छीनकर पीटा

कानपुर (Kanpur) के ग्वालटोली में तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर अरुण कुमार (Additional Inspector Arun Kumar) को आशिक मिजाजी भारी पड़ गई। फर्रुखाबाद निवासी कथित दूसरी पत्नी ने सोमवार की दोपहर थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर पर तीसरी महिला से संबंध रखने और कई दिन से होटल में उसके साथ रहने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। यही नहीं, थाने के बाहर दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। इस दौरान इंस्पेक्टर ने दूसीर पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा। वहीं, दूसरी पत्नी ने भी पास खड़े सिपाही का डंडा छीनकर इंस्पेक्टर की पिटाई की, जिससे उनकी वर्दी फट गई।

इंस्पेक्टर पर दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा

मिली जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार मूलरूप से फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज के रहने वाले हैं। वहां उनकी पत्नी और 2 बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक, फर्रुखाबाद के मऊदरवाज की रहने वाली मंजू कठेरिया कई सालों से इंस्पेक्टर के साथ कैंट स्थित सरकारी आवास में रहती हैं।

Also Read: बरेली में महिला सिपाही से छेड़छाड़ के बाद मारपीट, पीलीभीत SP के समझाने पर भी कार्रवाई को तैयार नहीं पीड़िता

पांच साल पहले उसने इंस्पेक्टर अरुण के खिलाफ रेलबाजार थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन बाद में समजौता हो गया था। अब मंजू खुद को इंस्पेक्टर की दूसरी पत्नी बताती हैं। सोमवार की दोपहर वह ग्वालटोली थाने पहुंची और इंस्पेक्टर पर हरदोई की एक अन्य महिला से अवैध संबंधों का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।

इंस्पेक्टर बोले- दुष्कर्म का केस दर्ज कराकर हड़प चुकी है लाखों रुपए

उन्होंने कहा कि अरुण कई दिन से घर नहीं आ रहे हैं और तीसरी महिला के साथ ग्वालटोली के होटल में रहते हैं। मंजू ने कार में बैठकर इंस्पेक्टर से होटल ले चलने के लिए कहा तो उन्होंने इंकार कर दिया। इसी बात पर नोंकझोंक और फिर मारपीट होने लगी। पास खड़े एक युवक ने मोबाइल में वीडियो बनाया, जिसे थाने की पुलिस ने डिलीट करा दिया।

Also Read: आजमगढ़: अतिक्रमण हटवा रहे बुजुर्ग होमगार्ड को लोगों ने घेर कर पीटा, दी भद्दी-भद्दी गालियां, Video वायरल

मामले में इंस्पेक्टर अरुण का कहना है कि मंजू दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाकर लाखों रुपये हड़प चुकी है। घर पर पत्नी व बच्चों को पैसे नहीं भेजने देती। थाने आकर दिवाली पर पैसे न देने का आरोप लगाते हुए मारपीट की और घायल कर दिया। गोली मरवाने की धमकी भी दी है।

पहले भी दूसरी महिलाओं के वजह से छिन चुका है चार्ज और आवास

जानकारी के मुताबिक, रेलबाजार थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार से सरकारी आवास छिन गया था। बादशाहीनाका थाने में तैनाती के दौरान कुछ सिपाहियों ने शिकायत की तो उन्हें हटा दिया गया था। वहीं, नजीराबाद में तैनाती के दौरान बाबूपुरवा की महिला से और कोतवाली में तैनाती के दौरान एक अस्पताल की नर्स के साथ संबंध होने के आरोप लगे थे।

Also Read: UP: IPS राजेश पांडेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इसी साल हुए थे रिटायर

मंजू ने बताया कि साल 2007 में इंस्पेक्टर ने उनसे शादी की थी। इसके अलावा पांच अन्य महिलाओं से भी उसने शादी की है। सोमवार को वह फर्रुखाबाद से मिलने आई थी, लेकिन आरोपी नशे में धुत मिला और उन्हें बेरहमी से पीटा। इस मामले में पुलिस आयुक्त असीम अरुण का कहना है कि गलत आचरण की शिकायत पर अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी केके दीक्षित ने उनके खिलाफ प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। पूरे मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय को सौंपी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )