हर हाल में बनकर रहेगा राम मंदिर, ये हमारी आस्था और श्रद्धा का विषय है: केशव प्रसाद मौर्य

2019 लोकसभा की आहट से देश में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर बहस तेज हो चुकी है. इसी कड़ी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हर हाल में होगा. बस कोर्ट के निर्णय का इंतजार है. फैसला आते ही भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा.

 

Also Read: तो क्या योगी की जगह RSS को कामकाज की रिपोर्ट दे रहे हैं यूपी के मंत्री, वायरल पत्र से मचा बवाल

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रतिदिन सुनवाई का मतलब है कि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण के मार्ग में जो बाधा है वो समाप्त होगी. इस बात का किसी को कोई कन्फ़्यूजन नहीं रहना चाहिए. मंदिर जरूर बनेगा, मंदिर भव्य बनेगा. सर्वोच्च न्यायलय के फैसले से बनेगा या आपसी समझौते से बनेगा या संसद में कानून बनाकर के बनेगा, लेकिन बनेगा जरूर.

 

Also Read: बुक्कल नवाब पर बोले सुनील बंसल, अल्पसंख्यकों को जोडऩे के बजाए कुछ लोग सत्ता सुख ले रहे हैं

 

मीडिया द्वार पूछे गए सवाल क्या 2019 के चुनाव से पहले बन मंदिर बन जाएगा,? इस पर उन्होंने कहा कि यह चुनाव का विषय नहीं है. ये आस्था और श्रद्धा का विषय है. चुनाव के चश्मे से जो राम मंदिर के विरोधी हैं, चाहे वो कांग्रेस हो. चाहे सपा-बसपा हो, ये सब लोग देखते हैं. भाजपा इसे श्रद्धा भाव से देखती है.

 

Also Read: अयोध्या में राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद चाहते हैं बीजेपी के ये MLC

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )