UP: समाजवादी पार्टी से गठबंधन टूटने के बाद पल्लवी पटेल का बड़ा बयान, बोलीं- NDA से मिला ऑफर तो करेंगे विचार

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले ही समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन टूट गया है। इस गठबंधन के टूटने के बाद शुक्रवार को यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए से ऑफर मिला तो हम इस पर विचार करेंगे।

पल्लवी पटेल ने इंडी अलायंस पर भी उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी की विधायक नहीं हूं। अपना दल गठबंधन की विधायक हूं। अखिलेश यादव को पूरा अधिकार है, वह मुझसे इस्तीफा मांग लें। हमने तीन सीट गठबंधन के सहयोगियों से चर्चा के बाद घोषित की थी। अखिलेश ने गठबंधन खत्म होने की बात कही है उसका स्वागत है। इस दौरान उन्होंने इंडी अलायंस पर भी सवाल उठाया।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अखिलेश को बड़ा झटका, अब अपना दल कमेरावादी से भी टूटा गठबंधन

पल्लवी पटेल ने कहा कि कांग्रेस ही बताए कि हम इंडी अलायंस का हिस्सा हैं या नहीं। ये सपा की जिम्मेदारी है कि यूपी में गठबंधन के दलों की सीटें तय हों। कांग्रेस की 17 सीटें तय हो गईं, लेकिन हमारी नहीं हुईं। ये ठीक नहीं। उन्होंने कहा कि हमें इंडी अलायंस की हर बैठक में बुलाया जा रहा था। मुझे इसकी शिकायत नहीं। अब हम पूरी मजबूती से फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर सीट पर चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश जो कुछ कह रहे हैं, हम उसका स्वागत करते हैं।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को अखिलेश यादव ने अपना दल कमेरावादी से 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन न होने का ऐलान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि अपना दल कमेरावादी से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गठबंधन किया गया था 2024 के लिए नहीं। बता दें कि यूपी में राज्यसभा चुनाव के समय सपा और अपना दल कमेरावादी के बीच तल्खी सामने आई थी। तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं टिक सकेगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )