प्रतापगढ़ (Pratapgarh) से समाजवादी पार्टी के सांसद व लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह (SP MP Dr. SP Singh) से 1.60 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने आलमबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जमीन और दुकानों की रजिस्ट्री कराने के बावजूद उन्हें कब्जा नहीं दिया गया।
भूमिका कक्कड़ पर गंभीर आरोप
सांसद ने आरोप लगाया कि आनंद नगर पुरानी जेल रोड के पास रहने वाली भूमिका कक्कड़ ने उनसे 1.60 करोड़ लेकर जमीन और दो दुकानों की रजिस्ट्री कराई। हालांकि, रजिस्ट्री के बाद भी न तो कब्जा दिया गया और न ही किराया लेना बंद किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भूमिका ने जमीन पर बैंक से लोन करा रखा है, जिसकी जानकारी बाद में सामने आई।
Also Read: Video : सपा विधायक ओपी सिंह ने कहा- मुसलमान चाहें तो मैं ले चलूंगा कुंभ, गंगा मां सबकी हैं…
विद्यालय के पास है विवादित जमीन
डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पुरानी जेल रोड पर उनके तीन विद्यालय स्थित हैं। विद्यालय के पास की जमीन, जो भूमिका कक्कड़, शिल्पी कक्कड़ और उनके चाचा विनोद कुमार कक्कड़ की है, को बेचने का प्रस्ताव दिया गया था। खरीदने के बाद इन लोगों ने खाली करने का वादा किया, लेकिन समय बीतने के बावजूद जमीन खाली नहीं की।
धमकियों और टैक्स विवाद का सामना
सांसद ने कहा कि भूमिका दुकान खाली करने के बजाय टालमटोल करने लगीं। नगर निगम ने टैक्स बकाया होने पर विद्यालय के एक हिस्से को सील कर दिया। भूमिका की दुकानों में शराब और मीट का कारोबार भी चल रहा है, जिसे बंद कराने की कोशिशें नाकाम रहीं।
लोन के मामले ने बढ़ाई परेशानी
डॉ. एसपी सिंह को तब झटका लगा जब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस ब्रांच के कर्मचारी जानकारी देने आए। पता चला कि भूमिका ने इस जमीन पर लोन ले रखा है और उसे बंधक बना दिया है। आलमबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमीन कब्जा और लोन से जुड़े इस विवाद ने सांसद के लिए कई नई समस्याएं खड़ी कर दी हैं।