अब बेहद आसानी से बुक कर सकेंगे ग्रुप ट्रेन टिकट, जानें इसकी प्रक्रिया

अभी तक अगर ग्रुप में ट्रेन से कहीं जाना हो तो सबसे बड़ी दिक्कत टिकटों की आती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ग्रुप टिकट बुक करने में अब बेहद आसानी होगी. 100 टिकट तक यात्री अब अपने नजदीकी स्टेशन से ही बुक करवा सकते हैं. रेलवे के इस फैसले से शादी जैसे मौके पर बारातियों के लिए आसानी से टिकट बुक हो सकती है. पश्चिम मध्य रेल के अनुसार अब ये सुविधा सभी आरक्षण केन्द्रों पर भी उपलब्ध करा दी गयी है.

जाने क्या है नए आदेश

जानकारी के मुताबिक, रेलवे के नए आदेश की माने तो अब 15 से 30 यात्रियों के आरक्षण के लिए रेलवे ने आरक्षण केंद्र के मुख्य आरक्षण पर्येक्षक सहित स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को अनुमति देने के अधिकार दे दिए गए हैं. इस सम्बंध में 31 से 100 यात्रियों के अग्रिम पार्टी आरक्षण के लिए स्टेशन डायरेक्टर, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक को अधिकार होगा.

नहीं होगी रेल मंडल के मुख्यालय जाने की आवश्यकता

इसके साथ ही 100 से अधिक यात्रियों के ग्रुप आरक्षण होने पर ही मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पास आवेदन के लिए आना होगा. अधिकारों के विकेंद्रीकरण के बाद अब आवेदक अपने नजदीक के रेल आरक्षण केंद्र या आरक्षण टिकिट खिड़की पर जाकर पार्टी बुकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते है. ग्रुप आरक्षण की ये सुविधा का विकेन्द्रीकरण होने से अब छोटे स्टेशनों के यात्रियों को रेल मंडल के मुख्यालय से जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

Also Read: UP विधानसभा चुनाव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, UP में नहीं होगा चुनावी रैली का आयोजन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )