भगोड़े पूर्व सांसद धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल, अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज- भाजपा का काम अपराधी सरेआम

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में आरोपी जौनपुर के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह का मैच खेलते हुए वीडियो (Dhananjay Singh Video) वायरल होने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने भाजपा सरकार निशाना साधा और ‘फर्क साफ’ स्लोगन पर तंज कसा है। वहीं, सपा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से जुड़े माफिया खेल रहे क्रिकेट। 25000 रूपये के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में पुलिस की नाक के नीचे ले रहे खुले आसमान के नीचे खेल का मजा। डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को नहीं मालूम इनका पता। जनता सब देख रही, बाईस में भाजपा साफ।

वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम अपराधी सरेआम। बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं, और टीम कप्तान वो खुद हैं ही हो गए पूरे ग्यारह।

उधर, सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने लिखा कि डबल इंजन सरकार के बुलडोजर का तेल खत्म हो गया है। यूपी की जातिवादी भाजपा सरकार अपने जाति के माफिया को संरक्षण देती है। 25 हजार के इनामी को पुलिस पकड़ नही पाती क्योंकि वह मुख्यमंत्री की जाति से जुड़ा माफिया है,और वह सरेआम खेल रहा क्रिकेट,उप्र की जनता सब समझती है। भाजपा जीरो पर आउट होगी।

Also Read: UP विधानसभा चुनाव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, UP में नहीं होगा चुनावी रैली का आयोजन

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब धनंजय सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुंचा है। जुलाई में फरार घोषित होने के बाद वह कई बार खुले घूमते देखा गया है। नवंबर महीने में जौनपुर में एसपी बंगले के पास एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन के लिए भी धनंजय पहुंचा था। फरार होने के दौरान धनंजय ने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव भी जितवाया। इस बार क्रिकेट मैच में फोटो सेशन भी करवाया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि अब इसकी जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर सामने आया धनंजय सिंह का वीडियो मछलीशहर के करियांव गांव का बताया जा रहा है। 3 जनवरी को यहां उसने क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया था। वहीं, पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )