डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बरेली को दी 166.80 करोड़ की सौगात, कहा- डबल इंजन की सरकार से नंबर 1 बना प्रदेश

विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की आचार संहिता लगने से पहले यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बरेली (Bareilly) जनपद को 166.80 करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ऑनलाइन करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली के 53 मार्ग, जिनकी लंबाई 49.31 किलोमीटर और लागत 17.24 करोड़ है, आज उनका शिलान्यास किया। इसके साथ ही 131 मार्ग जिनकी लंबाई 183.78 किमी, लागत 46.32 करोड़ रुपये का लोकार्पण किया। सर्किट हाउस में इस अवसर पर लखनऊ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।

Also Read: UP Corona Guidelines: CM योगी ने जारी की नई गाइडलाइन, स्कूल से लेकर शादियों तक के लिए बनाए गए नए नियम

वर्चुअल माध्यम से रूबरू हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो भी कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी तक अधूरे हैं, उन्हें 31 मार्च तक पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था में सुधार आने की बात कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण हमारा प्रदेश नंबर वन की श्रेणी में गिना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश की सड़कें खराब थी, लोगों को बिजली नहीं मिल पाती थी। आज सड़कें सुधर गई है और शहर में 24 घंटे व देहात में 18 घंटे बिजली दी जा रही है। कार्यक्रम में राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप, विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा, विधायक भोजीपुरा बहोरन लाल मौर्य समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )