अब UP में नए मदरसों को नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान, अखिलेश सरकार की नीति को खत्म करने जा रही योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में अब किसी भी नए मदरसे (Madrasas) को सरकारी अनुदान (Government Grant) नहीं मिलेगा। साल 2016 में अखिलेश सरकार द्वारा मदरसों को अनुदान देने के लिए लागू की गई नीति को मौजूदा योगी सरकार (Yogi Government) खत्म करने जा रही है। इस संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा तैयार किए प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

अखिलेश सरकार की नीति होगी खत्म

दरअसल, साल 2003 तक मान्यात पाने वाले मदरसों को अनुदान देने के लिए वर्ष 2013 में तत्कालीन सपा सरकार में नीति बनाई गई थी। इस नीति के तहत, 100 मदरसों को अनुदान दिया गया। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में एक भी मदरसे को अनुदान नहीं दिया गया। आलिया स्तर के मदरसों को अनुदान देने के लिए सपा सरकार में बनी नीति का हवाला देते हुए अन्य मदरसा के प्रबंधक हाईकोर्ट गए।

Also Read: लखनऊ: 7 मदरसों को निलंबन का नोटिस जारी, भूमि एवं भवन संबंधी मानक पूरा न करने का आरोप

कोर्ट में दलील दी गई कि जब वे मानक पूरे कर रहे हैं तो उन्हें भी नीति के तहत अनुदान क्यों नहीं दिया जा रहा है? मऊ के एक मदरसे के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को अनुदान देने के निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने अनुदान देने के बजाय उस नीति को ही समाप्त करने का इरादा कर लिया। वर्तमान में प्रदेश के 558 मदरसों को सरकार प्रतिवर्ष 866 करोड़ रुपये अनुदान दे रही है।

Also Read: UP: मदरसा शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी में योगी सरकार, खत्म होंगे दीनी तालीम देने वाले 5339 शिक्षकों के पद, महापुरुषों की पढ़ाई जाएगी जीवनी

अनुदान से मदरसों के 12 शिक्षकों (आलिया के लिए चार, फौकानिया के लिए तीन व तहतानिया के लिए पांच) के अलावा प्रधानाचार्य व एक लिपिक का वेतन दिया जाता है। आलिया में कक्षा 9-10 की पढ़ाई होती है, जबकि फौकानिया में जूनियर हाईस्कूल और तहतानिया में प्राइमरी तक की पढ़ाई होती है। इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की तरह सभी सुविधाएं मिलती हैं।

मदरसों में सुधार के लिए योगी सरकार ने उठाए कई कदम

योगी सरकार ने फर्जी मदरसों को बंद कराने के लिए साल 2017 में मदरसा पोर्टल बनवाया। मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त 19125 मदरसों में वर्तमान में 16513 ही इस वेब पोर्टल पर हैं। इनमें 7442 मदरसे आधुनिकीकरण योजना में शामिल हैं।

Also Read: UP: सभी 7442 मदरसों की जांच कराएगी योगी सरकार, शिक्षक बनने के लिए अब MTET करना होगा पास

इस योजना में घपले की आशंका के चलते इन सभी मदरसों की जांच कराई जा रही है। मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। सरकार का दीनी तालीम को कम कर आधुनिक विषय पढ़ाने पर ज्यादा जोर है ताकि मदरसों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )