समय बिताने के लिए हर कोई कुछ न कुछ करता रहता है। ऐसे में लोग यूट्यूब देखना काफी पसंद करते हैं। पर, अब जल्द ही यूट्यूब पर गाने सुनने के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। दरअसल, Google ने भारत में YouTube प्रीमियम और YouTube म्यूजिक प्रीमियम के लिए नए प्लान जारी किए हैं। गूगल के सालाना प्लान में हर महीने शुरुआत में ही पैसे देने होंगे। गूगल ने भारत समेत सालाना प्लान को अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, रूस, तुर्की, जर्मनी, थाईलैंड और जापान में भी लॉन्च किया है।
जानकारी के मुताबिक, गूगल ने अपना सालाना प्लान YouTube के मासिक और तिमाही प्लान के बाद शुरू किया है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर गूगल फिलहाल 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन पर डिस्काउंट रेट पर ऑफर कर रहा है। आप यूट्यूब प्रीमियम ( YouTube Premium) का सालाना सब्सक्रिप्शन 1,159 रुपये और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम (YouTube Music Premium) 889 रुपये में ले सकते हैं।
क्या हैं गूगल के नए प्लान के रेट
Google अब तक यूट्यूब प्रीमियम के लिए हर महीने 129 रुपये चार्ज कर रहा था. यूट्यूब फैमिली प्लान की कीमत 189 रुपये महीना है। फैमली प्लान में परिवार के पांच सदस्य एकसाथ यूट्यूब म्यूजिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टूडेंट मासिक प्लान 79 प्रति माह से शुरू होता है, लेकिन इसके लिए सालाना वैरिफिकेशन कराना होगा। यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम (YouTube Music Premium) की मासिक सदस्यता 99 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। इसका फैमिली प्लान 149 रुपये से शुरू होते हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह प्लान 59 रुपये प्रति माह से शुरू होता है।
गूगल का प्रीपेड प्लान
ऑफर समाप्त होने के बाद यूजर्स को कितनी राशि का भुगतान करना होगा, गूगल ने इसका खुलासा नहीं किया है। यूजर्स अपनी मौजूदा सदस्यता को रद्द करके और नए सिरे से वार्षिक प्रीमियम योजना में शामिल होने सकते हैं। इसके अलावा प्रीपेड प्लान समाप्त होने के बाद प्रीपेड यूजर्स अपने-आप वार्षिक प्लान में ट्रांसफर हो जाएंगे। वर्तमान में पैसा वापसी की कोई योजना नहीं है, जिसका मतलब यह है कि आप अपने वर्तमान प्लान के समाप्त होने तक प्रतीक्षा करनी होगी और इसके बाद सालाना प्लान में शामिल हो सकते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )