स्मृति ईरानी का दीवाली पर अमेठी को तोहफा, बंटवाईं 10 हजार साडियां

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी के लिए दीवाली का उपहार भेजा है. इस बार दिवाली के मौके पर स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 10 हजार साड़ियां बंटवाई हैं. साड़ियों के हर पैकेट पर बाकायदा स्मृति ईरानी का फोटो लगा है तथा ‘दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं” बधाई सन्देश लिखा हुआ है. जानकार इसे 2019 लोकसभा चुनाओं से जोड़कर भी देख रहे हैं.

 

यह 10 हजार साड़ियाँ शनिवार शाम अमेठी पहुंची. जिन्हें स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने एक कार्यक्रम के दौरान इन सभी साड़ियों को अमेठी की महिलाओं को उपहार स्वरुप बांटी. अमेठी के तिलोई के नाहर कोठी के पास हुए इस कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को साड़ी बांटकर स्मृति ईरानी की ओर से दिवाली की शुभकामनाएं दी गई.

 

 

वहीं विपक्ष ने इसे चुनावी उपहार करार दिया. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी साढ़े 4 सालों से केन्द्रीय मंत्री हैं, इस दौरान उन्हें अमेठी याद नहीं आई लेकिन चुनाव नजदीक आते ही उन्हें अमेठी याद आ गयी.

 

इस मामले भाजपा अमेठी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि हर साल होली-दिवाली के अवसर पर स्मृति ईरानी अपनी बहनों को साड़ियों का उपहार भेजती हैं. इस बार उन्होंने दिवाली और धनतेरस की पूर्व संध्या पर लगभग 10 हजार साड़ियां अमेठी की बहनों के लिए भेजा है. उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि अमेठी से स्मृति ईरानी का रिश्ता ऐसा रिश्ता कायम हो गया है कि अमेठी में उन्हें सभी दीदी कहकर ही पुकारते हैं.

 

बता दें, 2014 आम चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ी थीं और बेहद कम अंतर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से चुनाव हार गयी थीं. चुनाव हारने के बावजूद स्मृति ने अमेठी नहीं छोड़ा और यहां अक्सर आया करती हैं लोगों की समस्या सुनकर उनका समाधान करती हैं.

 

Also Read: पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 90 सीट की बोगी में हो रही 106 सीटों की बुकिंग, कन्फर्म टिकट फिर भी खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर यात्री

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )