PhonePe को Walmart से मिला 20 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त फंड, CEO समीर निगम ने कहा- Thank You

भारत के सबसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म में से एक फोनपे (PhonePe) को रिटेल कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) से अतिरिक्त फंडिंग मिली है। इस संबंध में फोनपे ने शुक्रवार को बताया कि उसने वॉलमार्ट से अतिरिक्त 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,649 करोड़ रुपये) की प्राथमिक पूंजी जुटाई है और इसी के फोनपे देश में सबसे मूल्यवान फिनटेक कंपनी बन गई है।

वैश्विक निवेशकों से जुटाए 650 मिलियन अमरीकी डॉलर

नई फंडिंग 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक की फंडरेजिंग के हिस्से के रूप में आई है। फोनपे ने एक बयान में कहा कि इस किस्त के साथ कंपनी ने कई वैश्विक निवेशकों से 650 मिलियन अमरीकी डॉलर (लगभग 5,360 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। इस फंडिंग से फोनपे को भारत में यूपीआई भुगतान के विकास में मदद मिलेगी, जिसमें यूपीआई लाइट और यूपीआई पर क्रेडिट शामिल है।

Also Read: RBI Governor: सेंट्रल बैंकिंग ने शक्तिकांत दास को दिया ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड, जमकर की तारीफ

बता दें कि पिछले साल फोनपे के भारत में डोमिसाइल शिफ्ट होने के बाद से इसे धन जुटाने में बहुत मदद मिली है, जिसका इस्तेमाल निवेश में किया जा रहा है। फोनपे के बयान में कहा गया है कि कंपनी को और निवेश की उम्मीद है, जिसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी। कंपनी ने बीमा, धन प्रबंधन, उधार, स्टॉकब्रोकिंग, ओएनडीसी आधारित खरीदारी और खाता एग्रीगेटर्स जैसे नए व्यवसायों के निर्माण और विस्तार के लिए इन फंडों को इकट्ठा किया है।

फोनपे के सीईओ और संस्थापक समीर निगम ने कहा कि हम वॉलमार्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारी लंबी अवधि की आकांक्षाओं का हमेशा समर्थन किया है। हम अपने विकास के अगले चरण को लेकर उत्साहित हैं। हम पूरे देश में भारतीय उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए नई पेशकशों का निर्माण कर रहे हैं।

Also Read: Adani Group Share Price: लोन का भुगतान करते ही अडानी ग्रुप से शेयरों की बढ़ने लगी कीमत, इनमें दिखी उछाल

वहीं, वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा कि हम फोनपे के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। भारत दुनिया के डिजिटल और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक है और हमें फोनपे का समर्थन जारी रखने का अवसर पाकर खुशी हो रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )