UP को जल्द मिलेगा नया DGP, इन 2 आईपीएस अफसरों की दावेदारी है ज्यादा मजबूत

उत्तर प्रदेश को जल्द ही नया डीजीपी (UP New DGP) मिल सकता है। प्रदेश में स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की कवायद तेज हो गई है। नए डीजीपी की रेस में 1988 बैच के पांच आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। वहीं, वर्तमान में डीजीपी क पदभार संभाल रहे डॉ. डीएस चौहान आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। अगर स्थायी डीजीपी के तौर पर उनकी नियुक्ति नहीं हो पाती है तो वह इसी माह सेवानिवृत्त हो जाएंगे।

रेस में शामिल हैं ये आईपीएस अफसर

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों में से ही स्थायी डीजीपी का चयन होगा। इनमें डॉ. डीएस चौहान के अलावा डॉ राजकुमार विश्वकर्मा, अनिल कुमार अग्रवाल, आनंद कुमार और विजय कुमार शामिल हैं। वहीं, अधिक सेवाकाल के आधार पर डीजी जेल आनंद कुमार और डीजी सीबीसीआईडी विजय कुमार की दावेदारी ज्यादा मजबूत है।

Also Read: मुजफ्फरनगर: एनकाउंटर से डरा बदमाश, सरेंडर करने पहुंचा थाने, तख्ती पर लिखा- योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई

बता दें कि प्रदेश के स्थायी डीजीपी के चयन के लिए योगी सरकार ने सितंबर, 2022 में एक प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा था, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिल सकी थी। योगी सरकार ने 11 मई, 2022 को पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल को पद से हटा दिया था।इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस व विजिलेंस डा.डीएस चाैहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया था।

इस महीने सेवानिवृत्ति से पहले अगर उन्हें स्थायी डीजीपी पद पर नियुक्ती मिलती है तो उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि स्थायी डीजीपी की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसरों का पैनल भेजने की तैयारी चल रही है। तय प्रक्रिया के अनुसार आयोग से भेजे जाने वाले तीन नामों में से राज्य सरकार किसी एक आईपीएस अफसर को स्थायी डीजीपी नियुक्त कर सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )