पीएम मोदी और अमित शाह के साथ कई मंत्रियों ने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे लगाया ‘चौकीदार’

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देते हुए ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान शुरू किया था. जिसके बाद रविवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है. जिसके तुरंत बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर हैंडल पर अपना नाम बदलकर ‘चौकीदार अमित शाह’ कर लिया. अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जिसने स्वच्छता को संस्कार बनाया, वो चौकीदार है’.



Also Read: फर्रुखाबाद: चौकी प्रभारी ने BJP नगर मंत्री को खींचकर मारा डंडा, नेता ने परिचय दिया तो और पीटा


मैं भी चौकीदारअभियान से चुनावी मुहिम की शुरुआत

दरअसल, पीएम मोदी ने बीते शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर ‘मैं भी चौकीदार’ से चुनावी मुहिम की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने 3 मिनट 45 सेकंड के वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा था- ‘आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं. हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है’. उन्होंने आगे कहा था कि आज हर भारतीय कह रहा है कि ‘मैं भी चौकीदार’. मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ‘चौकीदार बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा’. नरेन्द्र मोदी एप पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत संकल्प लेने की मुहिम शुरू की गयी है. जिसको लेकर पीएम मोदी 31 मार्च को देशवासियों को संबोधित करेंगे.


Also Read: सीएम योगी आज दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष संग पहुंचेंगे दिल्ली, उम्मीदवारों के नाम होंगे तय


अन्य मंत्रियों ने भी अपने नाम के आगे लगाया चौकीदार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने नाम के आगे लगाया ‘चौकीदार’



केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी अपने नाम में लगाया ‘चौकीदार’



रेल मंत्री रहे मुकुल रॉय ने भी अपने नाम में जोड़ा ‘चौकीदार’



केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने भी अपने नाम में जोड़ा ‘चौकीदार’



केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी अपने नाम में जोड़ा ‘चौकीदार’



सांसद पूनम महाजन ने भी अपने नाम में जोड़ा ‘चौकीदार’



बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने नाम के आगे लगाया ‘चौकीदार’



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )