ड्यूटी पर चैटिंग से परेशान पुलिस विभाग, DGP कार्यालय ने पुलिसकर्मियों के मोबाइल चलाने पर लगाया ‘बैन’

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के मोबाइल इस्तेमाल पर विभाग ने सख्ती दिखाई है। महकमे ने ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बातचीत या फिर चैटिंग में व्यस्त रहने वाले कर्मियों के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, डीजीपी मुख्यालय ने ड्यूटी के वक्त मोबाइल इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। वहीं, अगर इसके बावजूद कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा करता पाया गया तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा।


पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर चैटिंग से आ रही थी परेशानी

बता दें कि पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल चलाने पर बैन का यह पूरा मामला बिहार पुलिस का है। इस मामले में एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन के जारी आदेश में जिलों के सभी एसपी को संबोधित करते हुए कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को वे अपने स्तर से ब्रीफिंग करें। हालांकि, इस आदेश के अंर्तगत वे पुलिसकर्मी नहीं आते हैं जिन्हें सरकारी मोबाइल मुहैया कराए गए हैं।


Also Read: यूपी: सपा सरकार में गलत तरीके से ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन पाए पुलिसकर्मियों पर HC ने गिराई गाज, 211 डिप्टी एसपी के प्रमोशन खारिज


बताया जा रहा है कि अक्सर ये देखने को मिला है कि ड्यूटी के वक्त पुलिसकर्मी फोन पर बातचीत या फिर चैटिंग करते नजर आ जाते हैं। यही वजह है कि इस समस्या को दूर करने के लिए यह फैसला किया गया है।


Also Read: यूपी पुलिस आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण आयोग का गठन, अवकाश से लेकर मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं


सूत्रों का कहना है कि इस आदेश का असर खासकर थानाध्यक्षों के अधीनस्थ आने वाले पुलिसकर्मियों पर लागू होंगे। इसका मतलब है कि दारोगा, कांस्टेबल और सिपाही जैसे कर्मियों को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के वक्त मोबाइल पर चैटिंग की वजह से परेशानी आ रही थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )