प्रयागराज हिंसा : पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर, सरेंडर न करने पर होगी कुर्की की कार्रवाई

प्रयागराज जिले में पुलिस टीम हिंसा वाले दिन के बाद से लगातार उपद्रवियों पर कार्रवाई करने में जुटी है. जिसके क्रम में आज पुलिस विभाग ने हिंसा में शामिल आरोपियों के पोस्टर जारी कर दिए है. अब शहर में जगह-जगह यह पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो सके. गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही एसएसपी अजय कुमार ने ये जानकारी भी दी है कि अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और कितनों के खिलाफ केस दर्ज है.

कई आरोपियों की हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, 10 जून के बाद से अब तक वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और नामजदगी के आधार पर 40 और आरोपियों की पहचान की गई है. पुलिस ने इन आरोपियों के पोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं और जल्द ही इनके पोस्टर सार्वजनिक कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर ये आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं या फिर पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो इनके खिलाफ पुलिस अदालत से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कराकर कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाएगी.

बता दें कि, इस बवाल के सिलसिले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें 80 से ज्यादा नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें से अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं

उपद्रवियों से की जाएगी वसूली

एसएसपी ने साथ ही बताया कि पुलिस या प्राइवेट लोगों के जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और यहां तैनात की गई पुलिस फोर्स का खर्च मिलाकर एक करोड़ से ज्यादा की वसूली उपद्रवियों से की जाएगी. जिलाधिकारी की ओर से सूची तैयार की जा रही है उसी के आधार पर दावा अधिकरण के माध्यम से वसूली की कार्रवाई की जाएगी.

अब बिजली विभाग ने उपद्रवियों पर कसा शिकंजा

अटाला में हुई पत्थबाजी और आगजनी (Violence) के मामले में सभी विभागों ने अपने-अपने तरीके से उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.बिजली विभाग (Electricity Department) ने यहां के 500 से अधिक बकाएदारों को नोटिस जारी कर उनसे बकाए का जल्द भुगतान करने को कहा है. बकाया भुगतान न होने पर बिजली काटने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.

Also Read : Prayagraj Violence: अब बिजली विभाग ने उपद्रवियों पर कसा शिकंजा, कनेक्शन काटने के साथ कुर्की की भी तैयारी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )