मालपुरा: बीसलपुर से मालपुरा आ रहे कावड़ यात्रियों पर गुरुवार की शाम टोडा रोड पर अचानक दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पथराव व मारपीट की घटना से शहर का माहौल तनावग्रस्त हो गया है. इसके चलते शुक्रवार को भी शहर में धारा 144 लागू रखी गई है. इसके अलावा इंटरनेट बंद कर दिया गया. है. इसके साथ ही सुबह से ही बाजार बंद हैं. पूरे शहर में पुलिस जाब्ता तैनात है. पथराव और मारपीट के दौरान करीब 50 कावड़ यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
Also Read: हरदोई: कांवड़ियों पर हमला, धर्मविशेष के युवकों ने बरसाए पत्थर-लाठियां
दरअसल मालपुरा में टोडारायसिंह रोड़ से होकर कांवड़ यात्रा जयपुर की तरफ निकल रही थी तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने मिलकर कांवडियों की पत्थरों और लाठियों से पीटाई कर दी. स्थानीय लोगों के अनुसार एक विशेष समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर अटैक करने के लिए पहले से योजना बनाई थी. उसी दौरान लोगों ने दो बसों पर अटैक कर दिया, जिसके बाद कई लोगों के सिर में चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल हुए करीब 10 लोगों को मालपुरा के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
Also Read: कांवड़ यात्रा पर धारदार हथियारों से हमला, दूसरे धर्म के दर्जनभर युवकों के खिलाफ केस दर्ज
कलेक्टर ने बताया कि मालुपरा में स्थिति अब कंट्रोल में है. कानून व्यवस्था को देखते हुए धारा 144 लगा दी है. उन्होंने लोगों से भी शांति बनाए रखे. एसपी योगेश दााधीच भी मय जाप्ते के शाम करीब 6 बजे मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरी घटना का फीडबैक लेकर माहौल को खराब करने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है.
Also Read: मुस्लिम बाहुल्य इलाके में कांवड़ियों को जलाभिषेक से रोका गया, धरने पर बैठे कांवड़िये
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )