ऑनलाइन क्राइम कितनी तेजी से अपने पैर पसार रहा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। इसी के अन्तर्गत आरबीआई ने एक निर्देश जारी किया है, जिसमे ये बताया गया है कि एनीडेस्क जैसे कई एप आपके यूपीआई और मोबाइल वॉलेट से आपका पैसा चोरी कर सकते हैं। इसीलिए अगर इस एप का आप इस्तेमाल करते हैं तो तुरन्त इसे डिलीट कर दें।
आरबीआई ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, साइबर क्राइम से परेशान लोगों को देखते हुए आरबीआई ने एक निर्देश जारी किया है। जिसमे ये कहा है कि को को ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, या फिर नेट बैंकिंग यूज करते हैं वो थोड़ा अलर्ट रहें। दरअसल, प्लेस्टोर और एपस्टोर में एनीडेस्क जैसे कई एप मौजूद हैं जो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस तरह के एप्स मोबाइल फोन को रिमोट एक्सेस पर लेकर धोखे से बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं।
Also Read: अगर ऊब चुके हैं WhatsApp से तो ट्राई करें यूनिक फीचर्स वाले ये दिलचस्प ऐप्स
ऐसे करते हैं धोखाधड़ी
एनीडेस्क सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस लेने के लिए होता है। मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करने के बाद नौ अंकों का एक कोड आता है, जिसे धोखाधड़ी करने वाला मांगेगा। फिर वह अपने मोबाइल में यह कोड डालकर आपसे आपके मोबाइल फोन पर परमिशन देने को कहेगा। इसके बाद उसे आपके मोबाइल का रिमोट एक्सेस मिलेगा। फिर वह आपके मोबाइल में मौजूद बैंक के ऐप से पैसे निकाल लेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )