UP: गणतंत्र दिवस को लेकर CM योगी का सख्त निर्देश, कहा- विद्वेष फैलाने वालों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत करें कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि अराजक तत्व गणतंत्र दिवस के मौके पर माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए। अगर कोई विद्वेष फैलाने की कोशिश करता पाया गया तो उसके विरुद्ध जीरी टॉलरेंस की नीति के तहत एक्शन लिया जाएगा

डीजीपी ने मातहतों को दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

वहीं, डीजीपी विजय कुमार ने मातहतों को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने संवेदनशील व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक सुनिश्चित करने के लिए कहा है। साथ ही सभी पुलिस कमिश्नरेट और जनपदों में नियमित रूप से चेकिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें।

Also Read: PM मोदी ने बुलंदशहर को दी 19,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा- मैं विकास का बिगुल फूंकता हूं

डीजीपी विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को उच्च सतर्कता बरतने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्राओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सभी जिलाधिकारियों को जारी हुआ निर्देश

जानकारी के अनुसार, यूपी में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है। इस पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अमृतकाल के दूसरे गणतंत्र दिवस को भव्य तीरके से माने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश में पारंपरिक सादगी व आकर्षक तरीके राष्ट्रीय पर्व को मनाए जाने के लिए कहा गया है।

Also Read: Ram Mandir: पहले दिन ही 3.17 करोड़ रुपए का चढ़ावा, प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 2 दिन में 7.5 श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि एक परामर्श समिति का गठन किया जाए, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, विभिन्न समाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, सरकारी विभागों, शैक्षिक संस्थाओं और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा, जो गणतंत्र दिवस के आयोजन में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर सकें। साथ ही गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में युवाओं को बड़ी संख्या में शामिल किया जाए।

मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकारी भवनों में साढ़े आठ बजे व शिक्षण संस्थानों में 10 बजे झंडारोहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। इसी के साथ सांस्कृतिक व राष्ट्र भक्ति से भरे कार्यक्रमों को आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )