नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच को लेकर कांग्रेस (Congress) के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस ने 90 करोड़ रुपये की संपत्ति मात्र 50 लाख में हासिल की।
कॉरपोरेट साजिश के तहत संपत्ति पर कब्जा
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘भाजपा की ओर से मैं साफ कर देना चाहता हूं कि कांग्रेस को प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह सरकार द्वारा दी गई सार्वजनिक संपत्तियों का दुरुपयोग करें। कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी होते हुए भी पार्टी फंड एक निजी संस्था को दे दिया, जो पूरी तरह से प्रतिबंधित है।’
LIVE: Senior BJP Leader Shri @rsprasad addresses press conference at BJP headquarters, New Delhi. https://t.co/WIdDFThzeq
— BJP (@BJP4India) April 16, 2025
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जब संबंधित कंपनी ने लोन लौटाने से इनकार किया, तो ‘कॉरपोरेट साजिश’ के तहत पूरी संपत्ति गांधी परिवार के नाम कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए यंग इंडियन नामक एक नई कंपनी बनाई गई, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी की 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।’
उन्होंने पूछा, ‘क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? जब हजारों करोड़ की संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा किया गया है, तो क्या हम चुप रहें?’
‘विकास का गांधी मॉडल’
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, ‘परिवार ने 90 करोड़ की संपत्ति सिर्फ 50 लाख में खरीदी। वहीं, परिवार के एक सदस्य ने 3 करोड़ में जमीन खरीदी और उसे व्यवसायीकरण कर 58 करोड़ में बेच दिया। यही है कांग्रेस का ‘विकास मॉडल’।’
उन्होंने याद दिलाया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस समय जमानत पर बाहर हैं। उन्होंने जांच को खत्म करने की पूरी कोशिश की, लेकिन अदालत ने केवल इतनी राहत दी कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं होना पड़े। यह मामला पिछले चार वर्षों से चल रहा है और अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।
ममता बनर्जी पर भी निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में आखिर हो क्या रहा है ममता जी? वोट बैंक के लिए आप कितनी नीचे गिरेंगी? हिंदुओं की हत्या हो रही है, वे पलायन कर रहे हैं। क्या आपकी सरकार मानवीय मूल्यों के प्रति असंवेदनशील हो चुकी है?’
भाजपा ने कांग्रेस और गांधी परिवार से इस मामले पर जवाब मांगा है और कहा है कि कानून को निष्पक्ष रूप से अपना कार्य करने दिया जाना चाहिए।