हत्या के आरोप में अखिलेश सरकार के मंत्री गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे अखिलेश सरकार में मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी के नेता फारुख हसन को मंगलवार (11 सितंबर) की देर रात सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली गाँव से गिरफ्तार किया है. यह मामला आठ साल पुराना है. पूर्व मंत्री को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई. जबकि कोर्ट से कई बार कोर्ट में पेश करने के आदेश किये गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस ने देर रात उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कार लिया है. यह पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे. मंगलवार देर रात मुखबिर के जरिये सूचना मिली की फारुख हसन अपने आवास पर आये हुए. तुरंत ही उन्हें गिरफतार कर लिया गया. पूर्व मंत्री को पुलिस ने आराम से खुला घुमने दिया जबकि आरोपी के साथ यह बर्ताव ठीक नहीं है. फारुख हसन के सामने सभी पुलिस कर्मी नतमस्तक दिखे.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में 8 साल पहले हुए जानलेवा हमले में फारुख हसन को आरोपी बनाया गया था लेकिन वह अभी तक फरार चल रहे थे. फारुख के उपर कोर्ट से भी वारंट जारी हुआ था लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. हत्या के आरोप के बावजूद 2016 में अखिलेश सरकार ने मार्च महीने में उन्हें हस्तशिल्प निगम में उपाध्यक्ष बनाया था.

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में 8 साल पहले हुए जानलेवा हमले में फारुख हसन को आरोपी बनाया गया था लेकिन वह अभी तक फरार चल रहे थे. फारुख के उपर कोर्ट से भी वारंट जारी हुआ था लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. हत्या के आरोप के बावजूद 2016 में अखिलेश सरकार ने मार्च महीने में उन्हें हस्तशिल्प निगम में उपाध्यक्ष बनाया था. 2 महीने पहले कोर्ट ने उसे कुर्की वारंट के आदेश दिए थे.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )