जब से कोरोना वायरस आया है, तब से लोग अपने घरों में ज्यादा रहते है। कम्पनियों ने वर्क फ्रॉम होम दे रखा है तो वहीं स्कूल ऑनलाइन क्लासेज दे रहे हैं। जिस वजह से सभी के पास डेटा जल्दी खत्म होने की समस्या आती रहती है। इसी के चलते हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो डेटा बचाने में आपकी मदद करेंगे। ताकि आपके फोन का डेटा कम से कम खर्च हो सके।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप अपना डेटा बचाना चाहते हैं तक सबसे पहले एक्स्ट्रा एप्स को बैकग्राउंड से हटा दें। दरअसल, अमेज़न प्राइम, हॉट स्टार डिज्नी, नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स हमारे फोन के बैकग्राउंड में ऑन रहते हैं और डेटा कंज्यूम करते हैं। तो अगर आप ऐसे ऐप्स ओपन रखते हैं तो उनसे डेटा ज्यादा खर्च होता है। इससे बचने के लिए कभी बैकग्राउंड में ये एप्स चलने ना दें।
दूसरे तरीके में डेटा बचाने के लिए आप Google मैप्स को सेव कर सकते हैं। मैप डाउनलोड होने के बाद आप GPS की मदद से इसका इस्तेमाल ऑफलाइन कर सकते हैं। इससे आपको डेटा बचाया जा सकेगा।
हम सभी के फोन में कई ऐप्स अपने आप अपडेट होने लगती है, जिससे कि फोन का डेटा खर्च होता है। इससे बचने के लिए आप सेटिंग में जाकर ऑटो अपडेट को बंद कर दें।
अगर आप फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म काम करते समय ओपन रखते हैं तो डेटा की खपत होती रहती है। खास तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऑटो-प्ले वीडियो को बंद रखें। ऑटोमैटिकली वीडियो प्ले होने से भी डेटा ज़्यादा खर्च होता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )