बैंड वालों पर पसीजा योगी का दिल तो कलाकारों ने उन्हीं के रंग में रंगकर कहा- Thank You योगी जी

जिस तरह यूपी के सीएम योगी लगातार लोगों की मदद को कदम उठाते रहते हैं, उसी तरह लोग भी उनको आभार व्यक्त करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। मामला मुरादाबाद का है, जहां के बैंड वालों ने अनोखे तरीके से सीएम को धन्यवाद कहा। दरअसल, यूपी में वैवाहिक कार्यक्रम में बैंड बाजा व डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं लगाई है, इसी बात से खुश होकर सभी ने मिलकर सीएम को धन्यवाद दिया है।


इस अंदाज में कहा थैंक यू योगी जी

जानकारी के मुताबिक, शादियों का सीजन शुरू होते ही हर जगह बैंड वाले अपनी रोजी रोटी का जुगाड़ करने में लग जाते हैं। पर, इस बार कोरोना महामारी ने उनकी उम्‍मीदों पर पानी फेर द‍िया। कई महीनों तक काम बंद होने से उन्‍हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। वे शाद‍ियों में बैंडबाजे पर लगी रोक हटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बीच तस्‍वीर कुछ साफ नहीं हो पा रही थी लेकिन जैसे ही योगी सरकार ने राहत दी, वे खुशी से झूम उठे।


Also Read: UP को सोलर एनर्जी से चमकाने की तैयारी, 2022 के लिए CM योगी ने सेट किया नया टारगेट


इसी के चलते मुरादाबाद के सिविल लाइन कंपनी बाग के पास गांधी मूर्ति पर भगवा रंग के वस्त्र पहनकर आज अनोखे अंदाज में सीएम योगी को धन्यवाद दिया। इस दौरान वहां मौजूद बैंड बाजा कारोबारी बबलू शेख़ ने बताया कि जो कोविड-19 था, उसकी वजह से सारा कुछ बंद था। हम लोग 8 महीने से बिल्कुल बेरोजगार थे। कुछ कारोबार चले थे मगर हमारा 8 महीने से बिल्कुल बंद था।


मीडिया ने सरकार तक पहुंचाई आवाज

आगे शेख ने बताया कि हम बहुत ज्यादा परेशान थे और कुछ फिर गाइडलाइन इस तरीके की आई की बैंड बाजे पर रोक लग रही है, तो हम लोग परेशान हो गए थे। पर, मीडियाकर्मियों ने हमारी आवाज सरकार तक पहुंचाई और साथ ही सीएम योगी ने हमारी दिक्कतों को समझा। जिसके वजह से हम सभी उनके शुक्रगुजार है। बैंड वालों ने इस बात के लिए भी धन्यवाद दिया कि सीएम ने पुलिस अफसरों को भी ये निर्देश दिए हैं कि उन्हें परेशान न किया जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )