बॉलीवुड: दुनिया में सुन्दर और आकर्षक दिखना किसे पसंद नहीं है, हर कोई अपनी स्किन का ख्याल रखता है इसके लिए चाहे उसे कोई डाइट फॉलो करने पड़े या फिर कोई भी संभव प्रयास करना पड़े कई लोग सब करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आपने कई बार सुना होगा कि फिश और चिकन हमारी हेल्दी स्किन के लिए नेसेसरी फूड्स हैं. फिश और चिकन ना केवल स्किन के सेल्स को फ्लेक्सिबल बनाते हैं बल्की हेल्दी फैट की वजह से स्किन पर ग्लो भी बना रहता है. लेकिन कुछ लोग ये नहीं जानते कि यह गुण सिर्फ नॉनवेज फूड्स में भी नहीं होते. कई ऐसे प्लांट फूड्स हैं जो आपकी स्किन को प्रॉब्लम फ्री रखने और ग्लोइंग बनाए रखने में मददगार हैं. तो आइए जानते हैं कि किन प्लांट फूड्स के सेवन से स्किन हेल्दी और खूबसूरत बन सकती है.
सनफ्लावर सीड्स-
कई एक्सपर्ट्स ने सनफ्लावर सीड्स को एंटीऑक्सीडेंट का पावर हाउस माना है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ई होता है जो त्वचा में खून के बहाव को ठीक रखता है और एजिंगग को कम करता है.
ऑरेंज-
ऑरेंज में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है जो स्किन को जवान और फ्रेश बनाए रखने में मददगार है. संतरे में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होता है जो स्किन की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है और स्किन को प्रॉब्लम फ्री रखता है.
केला-
केला में विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन डी और नियासिन जैसे पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को संक्रमित करने वाले बैक्टीरिया को दूर रखते हैं. जिस वजह से त्वचा पर मुंहासे, झुर्रियां, डार्क सर्कल जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
टमाटर-
टमाटर में बीटा-कैरोटीन और लाइकोपीन तत्व होते हैं जो त्वचा को नुकसान से बचाने में मददगार है. यह त्वचा को ग्लोइंग और स्मूथ भी करने में मदद करता है. टमाटर में एंटी-एजिंग गुण भी होता है और यह सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से स्किन को बचाता भी है. टमाटर सनबर्न जैसी समस्याओं को दूर रखता है. इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स स्किन में मौजूद डेड सेल्स को भी हटाता है.
ब्रोकली-
ब्रोकली शरीर को डीटॉक्स करने में मददगार है. इसके सेवन से कील-मुंहासों की समस्या, फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी दूर रहती हैं.
ओट्स-
ओट्स में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को दोबारा यंग बनाने में मदद करते हैं और डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन को शाइनी बनाते हैं.
एवोकाडो-
एवोकाडो में मौजूद हेल्दी फैट त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाए रखते हैं. इसमे मौजूद विटामिन ई स्किन को सूरज से होने वाले डैमेज से बचाने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद एसेंशियल फैटी एसिड एजिंग की समस्या को भी दूर करता है.
अखरोट-
अखरोट में एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटीऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3 फैटी एसिड, जिंग और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व होते हैं जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं और कई प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाते हैं.
Also Read: पुरुष के लिए बेहद फायदेमंद है जाफरान, मेमोरी पॉवर बढ़ाने के साथ शारीरिक कमजोरी करता है दूर
Also Read: शार्प मेमोरी के साथ बढ़ानी है कॉनसंट्रेशन, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें
Also Read: डिप्रेशन और एंग्जाइटी से हैं परेशान ?, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































