उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। घाटों पर पर्याप्त पानी उपलब्ध है। सुरक्षा और साफ-सफाई के सारे इंतजाम हो गए हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि छठ माता सभी की मनोकामना पूर्ण करें।
‘इस बार भी पूजा करने जाऊंगा’
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि मैं हर साल पूजा में भाग लेने के लिए जाता हूं। इस बार भी जाऊंगा। उधर, लखनऊ में लक्ष्मण मेला स्थल पर बने छठ घाट, झूलेलाल घाट, पुराने शहर में पंचवटी घाट, गऊघाट, कुड़ियाघाट पर सूर्योपासना के लिए लोग जुटते हैं। इसके अलावा गोमतीनगर विस्तार में लखनऊ जनकल्याण महासमिति समेत आरडब्ल्यूए भी पूजन को सम्पन्न कराने ने की तैयारियों में जुटी हैं।
#WATCH | On preparations for Chhath, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, "…Government has made all preparations. Sufficient water is available at ghats and hygiene has also been maintained. Security arrangements have also been made. I will also go (to ghats), I go every year." pic.twitter.com/Mk3h7t1Xqk
— ANI (@ANI) November 17, 2023
वहीं, महापौर ने भी बृहस्पतिवार को घाटों का निरीक्षण किया। बता दें कि आज यानी 17 नवंबर से लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू से हो रहा है। इस पर्व का समापन 20 नवंबर को होगा। चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देते हुए समापन होता है। छठ महापर्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा त्योहार होता है।
Also Read: UP में पराली न बने प्रदूषण का मुद्दा, किसानों में 17 लाख बायो डीकंपोजर बाटेंगी योगी सरकार
इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है। यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )