‘अपने CM चन्नी को थैंक्स कहना, मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया’, सुरक्षा में चूक को लेकर PM मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को पंजाब (Punjab) दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी चूक हो गई। मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी सड़क मार्ग के रास्ते हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान 30 किलोमीटर पहले एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों (Protesters) ने उनका काफिला रोक लिया। 15-20 मिनट इंतजार करने के बाद पीएम का काफिला वापस भटिंडा एयरपोर्ट (Bhatinda Airport) की तरफ लौट आया। भटिंडा एयरपोर्ट लौटने पर पीएम ने वहां के अफसरों से कहा कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

दरअसल, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए फंस गए, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उनके रास्ते को रोक लिया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया।

गृह मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।

Also Read: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बरेली को दी 166.80 करोड़ की सौगात, कहा- डबल इंजन की सरकार से नंबर 1 बना प्रदेश

बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब की चन्नी सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के मुताबिक, उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। साथ ही आकस्मिक योजना के मद्देनजर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से किसी भी आंदोलन को सुरक्षित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करनी थी। हालांकि ऐसा नहीं किया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )