UP के कार्यवाहक DGP डीएस चौहान ने ट्वीट कर CM योगी का जताया आभार, कहा- पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से काम करेगी यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान (DGP Devendra Singh Chauhan) ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है। प्रदेश के डीजीपी की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इसके बाद डीएस चौहान ने अपना पहला ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने सीएम योगी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस बल के डीजीपी के रूप में जनता की सेवा का अवसर देने के लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यूपी पुलिस एक परिवार की भाँति टीम भावना बनाये रखते हुए शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेगी।

अपनी प्राथमिकताओं के बारे में कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अपराध नियंत्रण एवं क़ानून व्यवस्था को बनाये रखते हुए निम्न बिंदुओं पर बल दिया जायेगा।

Also Read: CM योगी से मिलने पहुंचे कार्यवाहक DGP, पुलिस अफसरों को भी जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप महिला सुरक्षा, बच्चों, बुजुर्गों व व्यापारी वर्ग की सुरक्षा के संबंध में भी कड़ाई से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यूपी पुलिस एक बड़ा परिवार है। परिवार के सभी सदस्य टीम भावना के अनुरूप आमजन और सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

अपराध नियंत्रण के लिए आधुनिक तकनीकों व मानवीय संसाधनों का पूर सदुपयोग किया जाएगा। यूपी पुलिस के जवानों एवं पुलिस बल के अन्य सदस्यों की कठिनाइयों को दूर करने का यथासंभव प्रयास किया जाएगा। पूर्व में प्रदेश एवं राष्ट्री मीडिया द्वारा जनहित के कार्यों को संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया गया है, जिसके लिए यूपी पुलिस उनका आभार व्यक्त करती है। भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है।

कौन हैं डीएस चौहान

मूल रूप से मैनपुरी के निवासी डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान का जन्म 20 मार्च, 1963 को महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। उनके पिता शिवराम सिंह चौहान सतारा सैनिक स्कूल में शिक्षक थे। डॉ. चौहान ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है। 1988 बैच के आइपीएस हैं और वर्ष 2006 से वर्ष 2011 तथा वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के बीच दो बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात रहे हैं।

Also Read : जानिए कौन हैं IPS देवेंद्र सिंह चौहान जिन्हें दी गई UP के DGP की अतिरिक्त जिम्मेदारी

उनकी पत्नी एस. राधा चौहान वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर डीओपीटी में सचिव के पद तैनात हैं। इंटेलीजेंस व विजिलेंस जैसी पुलिस की दो प्रमुख शाखाओं की अगुवाई कर रहे चौहान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )