Home UP News जानिए कौन हैं IPS देवेंद्र सिंह चौहान जिन्हें दी गई UP के...

जानिए कौन हैं IPS देवेंद्र सिंह चौहान जिन्हें दी गई UP के DGP की अतिरिक्त जिम्मेदारी

IPS मुकुल गोयल को बुधवार शाम उनके पद से हटाए जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह था कि अब कौन संभालेगा यूपी पुलिस के सबसे बड़े पद की कमान. अब आखिरकार देवेंद्र सिंह चौहान (IPS Devendra Singh Chauhan) को उत्तर प्रदेश के डीजीपी (UP DGP) का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है. चौहान उत्तर प्रदेश में इंटेलिजेंस के महानिदेशक हैं. 1988 बैच के डीजी रैंक अफसर डीएस चौहान (IPS DS Chauhan) साल 2020 की जनवरी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी लौटे CRPF में IG के पद पर तैनात रहे थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

गुरुवार को यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी है. बता दें कि डीएस चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह 15 फरवरी 2020 से डीजे इंटेलिजेंस के पद पर कार्यरत रहें हैं. है. देवेंद्र सिंह चौहान का रेस में सबसे आगे माना जा रहा था. वह वरिष्ठता में चार आईपीएस अफसरों के बाद आते हैं.

गौरतलब है कि योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बुधवार को डीजीपी मुकुल गोयल को हटा दिया है. पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है.

Also Read: अब UP के मदरसों में राष्ट्रगान गाना हुआ अनिवार्य, योगी सरकार ने जारी किया आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange