बहराइच: शादी में जा रहे बच्चे की चाइनीज मांझे से गला कट कर मौत, एक की हालत गंभीर

 

 

बहराइच जिले में अपने चाचा के साथ एक शादी में शिरकत करने जा रहे मासूम बच्चे की गर्दन पतंग उड़ाने वाले चाइना के उस मांझे में फंस गई जिस मांझे की बिक्री पर बहुत हो रोक लगी है। हादसा इतना दर्दनाक था कि अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई और घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बच्चे की माँ का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर खुले आम चाइना का मांझा बाजार में बिक कैसे रहा है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चे के परिजन ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर चार लोग एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। तभी अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। गंभीर हालत में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नर्सरी का छात्र था बच्चा

मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चा नर्सरी का छात्र है। इस हादसे के बाद से घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ शईर अहमद खान ने बताया कि यह बच्चा मृत अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचा था। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद तत्काल उनके परिजन उसे वहां से लेकर चले गए।

इनपुट – खालिद हुसैन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )