Dussehra 2022: यूपी में दशहरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, DGP का निर्देश- फुट पेट्रोलिंग कर अफसर देखें व्यवस्था

आज दशहरे के दिन जगह जगह मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए यूपी पुलिस के अफसरों को इसकी कमान सौंपी जाती है। इसी क्रम में बीती शाम से DGP डीएस चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अफसर फील्ड पर निकलकर फुट पेट्रोलिंग करें और साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाए ताकि किसी तरह की अफवाह को तूल न मिल सके।

DGP ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी डीएस चौहान ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वरिष्ठ अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग करने के साथ ही सभी सुरक्षा प्रबंधों पर खुद नजर रखने का निर्देश दिया है। त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी अफवाह का तत्काल खंडन किया जाए। डीजीपी ने सभी जिलों में लोगों को ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य माल वाहनों से यात्रा न किए जाने के लिए जागरूक किए जाने का निर्देश दिया।

हर छोटी बड़ी घटना पर रखें नजर

डीजीपी ने आगे कहा कि घाटों पर, रावण दहन व दशहरा मेला के आयोजन स्थलों पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। विशेषकर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती करने को कहा गया है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए जाने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखने की बात भी कही गई। सभी जिलों में छोटे से छोटे विवाद को भी पूरी गंभीरता से लिया जाए। कोई विवाद सामने आने पर अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर उसका उचित निस्तारण कराएं।

Also Read : जम्मू-कश्मीर: DG जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या मामले में मुख्य आरोपी नौकर यासिर अहमद गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )