यूपी पुलिस विभाग के अफसर कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की मदद कर रहे हैं। इस दौर में भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत अब यूपी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने प्रदेश भर के सीनियर अफसरों को निर्देश दिए हैं। जिसमे ये कहा गया है कि अफसर जिले और गांव में जाकर होने वाले अपराधों पर नजर रखें, ताकि कानून व्यवथा सुधरी रहे।
डीजीपी ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी जोनल एडीजी, पुलिस आयुक्तों, आईजी-डीआईजी रेंज व जिलों के पुलिस कप्तानों के लिए दिशा-निर्देश में आपसी रंजिश के कारण हत्या जैसे अपराधों पर प्रभावी रोक लगाने को कहा है। इसके अंतर्गत उन्होंने ये कहा है कि सीओ स्तर के अधिकारियों द्वारा सभी गांवों व मोहल्लों का भ्रमण कर इस बात की समीक्षा कर ली जाए कि कहीं किसी प्रकार की रंजिश तो नहीं है। यदि कहीं रंजिश दिखाई देती है तो तत्काल आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जाए।
जल्द किया जाए घटनाओं का खुलासा
इसके अलावा हत्या की ऐसी घटनाओं, जिनका खुलासा नहीं हुआ है, उनका सीओ के निकट पर्यवेक्षण में खुलासा किया जाए। थाना क्षेत्र में सामने आने वाली हर रंजिश को गांव व मोहल्लों के विवाद रजिस्टर में दर्ज किया जाए और स्थलीय निरीक्षण भी किया जाए। ताकि सुरक्षा के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनी रही। इसके साथ ही डीजीपी ने इलाकों के अपराधिक प्रवत्ति के व्यक्तियों पर भी नजर रखने के आदेश दिए हैं।
वहीं डीजीपी ने साफ तौर ये भी कहा है कि थाना स्तर पर गांवों-मोहल्लो में चल रहे विवादों को बीट सब इंस्पेक्टर व बीट कांस्टेबल द्वारा चिह्नित किया जाए और थाना प्रभारी द्वारा नियमित रूप से बीट बुक का निरीक्षण किया जाए। ताकि अफसरों को इस बात का पता रहे कि किस इलाके में कितना अपराध हो रहा है, और उसे कंट्रोल करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
Also read: UP: चर्चा में मेरठ पुलिस की रसोई, जरूरतमंदों के लिए दो वक्त का खाना, हो रही सराहना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )