यूपी: 1 जुलाई से खुलेंगे कक्षा 8 तक के 1.5 लाख विद्यालय, जारी हुए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश में सरकार की मेहनत की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट आई है। इसी का नतीजा है कि अब प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए हैं। हालांकि अभी सिर्फ शिक्षकों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा। बच्चों को अभी घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा जारी यह आदेश केवल यूपी बोर्ड के सरकारी स्कूलों से संबद्ध स्कूलों के लिए ही है। 


जारी हुआ ये आदेश

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश को विभिन्न प्रभागीय सहायक शिक्षा निदेशकों और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है और इसके अनुसार राज्य सरकार के लगभग 1.5 लाख इन विद्यालयों में सिर्फ शिक्षक और प्रशासनिक कार्यों के कर्मचारी ही उपस्थित होंगे। राज्य सरकार द्वारा इन स्कूलों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य पर प्रतिबंध जारी रखा है।


इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए वैकल्पिक माध्यमों, जैसे – ऑनलाइन क्लासेस के जरिए शिक्षण कार्य आगे भी जारी रहेंगे। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद ने मध्याह्न भोजन के लिए स्वीकृत राशि सीधे छात्रों या उनके अभिभावकों के खाते में जमा करने का निर्णय लिया है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी यह आदेश केवल यूपी बोर्ड के सरकारी स्कूलों से संबद्ध स्कूलों के लिए ही है।


इसलिए जारी हुआ आदेश

 बता दें कि शिक्षक छात्र नामांकन, मध्याह्न भोजन योजना के अनुसार खाद्य सुरक्षा भत्ते और मुफ्त पुस्तकों के वितरण से संबंधित कार्य को पूरा करने के लिए कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यालयों को खोला जा रहा है। वहीं इस दौरान स्कूलों के रंगरोगन का काम भी शुरू किया जाएगा। ताकि जब बच्चे स्कूल आएं तो उन्हे अच्छा माहौल मिल सके।


Also Read: गाज़ियाबाद मामले को दिया सांप्रदायिक रंग, नहीं लगा ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग, UP Police ने Twitter समेत 8 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )