2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और सरकार के बीच समन्वय तेज हो गया है। मंगलवार को लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ और सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें रोजगार, सरकारी भर्तियां और किसानों-गरीबों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की रणनीति बनाई गई।
रिक्त पदों पर जल्द भर्ती का सुझाव
बैठक में सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की मौजूदगी में संघ के आर्थिक समूह ने सरकार को जनता के फीडबैक के आधार पर कार्य करने की सलाह दी। खासतौर से सहकारिता विभाग समेत कई मंत्रालयों में लंबित भर्तियों को लेकर चिंता जताई गई। संघ ने सरकार से आग्रह किया कि सरकारी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए और रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाए।
Also Read- RSS का बड़ा स्टैंड, काशी और मथुरा आंदोलन में स्वयंसेवक हो सकते शामिल
किसानों और गरीबों के मुद्दे प्राथमिकता में
भारतीय किसान संघ ने किसानों के लिए ऋणमाफी जैसी योजनाओं पर फिर से विचार करने की मांग की है। बैठक में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, श्रम मंत्री अनिल राजभर, उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
संविदा कर्मियों की समस्याओं पर भी चर्चा
भारतीय मजदूर संघ ने संविदा कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा और अन्य लंबित मुद्दों को बैठक में उठाया। संघ से जुड़े सभी संगठनों ने जनकल्याण से जुड़े विषयों को प्राथमिकता में रखने की मांग की।
निष्क्रिय स्वयंसेवकों को फिर सक्रिय करेगा संघ
लोकसभा चुनाव 2024 में स्वयंसेवकों की निष्क्रियता से सबक लेते हुए संघ ने उन्हें फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई है। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने राजधानी में प्रचारकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निष्क्रिय स्वयंसेवकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
स्वयंसेवकों से व्यक्तिगत संपर्क का निर्देश
भागवत ने कहा कि पदाधिकारी इन निष्क्रिय स्वयंसेवकों से व्यक्तिगत रूप से मिलें, उनके घर जाकर संवाद करें और उन्हें संघ के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए संगठनात्मक प्रयास तेज किए जाएंगे।
शाखाओं के विस्तार पर जोर
संघ प्रमुख ने अपने दौरे के दौरान यह भी कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर पूरे साल विशेष अभियान चलाए जाएं। उन्होंने शाखाओं के विस्तार, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, और शहरों में पेशेवर युवाओं को जोड़ने पर बल दिया।
राष्ट्र चेतना के लिए जनसंपर्क अभियान
भागवत ने पदाधिकारियों से कहा कि हर कार्यकर्ता तक पहुंचना आवश्यक है और जनमानस में राष्ट्र चेतना जगाने के लिए कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से चलाया जाए।