अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत और चीन समेत दुनियाभर के कई देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका उन देशों पर वैसा ही टैरिफ लगाएगा, जैसा वे अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं।
ट्रंप ने निष्पक्षता की कही बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘हम जल्द ही रिसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करेंगे। वे हम पर शुल्क लगाते हैं, तो हम भी उन पर शुल्क लगाएंगे। हम निष्पक्ष रहना चाहते हैं। कोई भी देश, चाहे वह भारत हो या चीन, जो शुल्क लगाएगा, हम भी उसी तरह शुल्क लगाएंगे।’ ट्रंप ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले ही अमेरिका यह कदम उठाने की योजना बना रहा था।
भारत में टैरिफ सबसे अधिक: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की टैरिफ नीति की कड़ी आलोचना की और कहा कि भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने दावा किया कि भारत में टैरिफ दुनिया में सबसे अधिक हैं। ट्रंप इससे पहले भी कई मौकों पर भारत को “टैरिफ किंग” कह चुके हैं।
टेस्ला के भारत में व्यापार को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे भारत में व्यापार करना चाहते हैं, लेकिन वहां टैरिफ बहुत अधिक हैं। भारत में व्यापार करना कठिन है। शायद इसी कारण उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की होगी, क्योंकि वे एक कंपनी चला रहे हैं।’
Also Read: एमपीपीजी कॉलेज में महाकुंभ पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी शनिवार से
फिर याद किया हार्ले डेविडसन मामला
ट्रंप ने एक बार फिर हार्ले डेविडसन का जिक्र किया और कहा कि भारत में अमेरिकी कंपनियों को अत्यधिक आयात शुल्क का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘भारत उन देशों में सबसे ऊपर है, जहां टैरिफ बहुत अधिक हैं। हार्ले डेविडसन भारत में अपनी मोटरबाइक नहीं बेच पा रही थी, क्योंकि वहां का टैरिफ बहुत ज्यादा था। इस वजह से कंपनी को भारत में विनिर्माण इकाई लगानी पड़ी थी।’
ट्रंप के इस बयान के बाद भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर नए सिरे से बहस छिड़ सकती है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा होती रही है, लेकिन टैरिफ को लेकर ट्रंप की यह टिप्पणी फिर से विवाद खड़ा कर सकती है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.